437 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले में नकली शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। रासायनिक मादक प्रदार्थो एवं फ्लेवर का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने में नकली देशी-विदेशी शराब बनाई जा रही, जो मानव जीवन के साथ खिलवाड़ है। इन अवैध शराब धंदो की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा।
इसी क्रम में गोरेगांव पुलिस ने 18- 19 फरवरी को गोरेगांव थाना क्षेत्र के हलबिटोला में एक खेत परिसर स्थित मकान में चल रही नकली शराब फेक्ट्री में छापा मारकर पेकिंग की हुई देशी-विदेशी नकली शराब व लगने वाले द्रव्य मादक पदार्थ सहित कुल 6 लाख 74 हजार 710 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार 5 आरोपी हलबिटोला खेत परिसर में स्थित अशोक हुपराम गिरहेंपूजे निवासी महावीर कॉलोनी गोरेगांव की मालकी के मकान को करार तत्व पर भाड़े पर लेकर उसका उपयोग चोरी-छिपे नकली व बनावटी देशी-विदेशी शराब बनाने के लिए कर रहे थे।
आरोपी अधिकृत रूप से लाइसेंसी शराब दुकानों में बिकने वाली देशी और विदेशी शराब की हुबहु नकल कर उसे रासायनिक, मादक पदार्थों एवं फ्लेवर का इस्तेमाल कर बना रहे थे। छापे में नशाकारक द्रव्य, रासायनिक पदार्थ सहित ब्रांडेड बोतलों में भरकर रखी नकली देशी-विदेशी शराब की पैकिंग की हुई बोतलें व शराब तैयार हेतु माल का जखीरा बरामद किया गया।
गोरेगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 328 भादवि सह कलम 65 (ई)(फ़), 67, 83 मदाका के तहत मामला दर्ज कर जांच पुउपनि विलास जाधव कर रहे है।