ऑनलाइन फ्राड: ‘पे फोन’ से रुपये ट्रांजेक्शन ना होने की पूछताछ करने पर कस्टमर केयर के अज्ञात नम्बर धारक ने ही लगा दिया चुना, फिर्यादि के बैंक खाते से उड़ाए 1 लाख 99 हजार रुपये

733 Views
रिपोर्टर।
गोंदिया। एक व्यक्ति द्वारा अपने पहचान के साथी को ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन ‘पे फोन’ के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने पर तथा ये पैसे उसके साथी को प्राप्त न होने पर व्यक्ति द्वारा गूगल पे कस्टमर केयर के नम्बर पर फोन लगाने पर, अज्ञात आरोपी मोबाइल नंबर धारक ने उससे सारी जानकारी लेकर तकनीकी यंत्रणा का लाभ उठाकर उसके खाते से करीब 2 लाख रुपये उड़ाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की।
   इस मामले को लेकर गोंदिया शहर के रामनगर थाने में फिर्यादि अलंकार मानिकचंद कांबळे 39 निवासी खळबन्दा पुलिस स्टेशन दवनिवाड़ा, हाल मुकाम गजानन कॉलोनी, गोंदिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।
   रिपोर्ट में बताया गया कि फिर्यादि ने 18 फरवरी को अपने एक पहचान के मोबाइल नम्बर पर ‘पे फोन’ एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बैंक खाते से 950 रुपये ट्रांसफर किये थे। परंतु ये रुपये उसे प्राप्त नही हुए। जब उसने गूगल पे के कस्टमर केयर पर फोन कर अज्ञात नंबर धारक से बातचीत की तो, उसने फिर्यादि से फोन पे का ओटीपी नंम्बर मांगा, फिर योनो एप्स के संदर्भ में बैंक अकाउंट की जानकारी व यूजर आईडी तथा पासवर्ड, ओटीपी लेकर फिर्यादि की समस्या का समाधान करने की बजाए उसके एसबीआई बैंक अकॉउंट से 1 लाख 99 हजार 712 रुपये की रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की।
    रामनगर पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत पर धारा 420 भादवि, आर डब्ल्यू 66, (डी) आयटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रामनगर थाना प्रमोद घोंगे कर रहे है।

Related posts