तिरोड़ा शहर के भ्रष्टाचार को खत्म करने शिवसेना ताकत से खड़ी है- मुकेश शिवहरे

557 Views

 

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश..

प्रतिनिधि। 30 अक्तूबर
तिरोड़ा। शहर में व्याप्त भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के चलते तिरोड़ा का विकास रुका हुआ है। अनेक बार क्षेत्र की समस्याएं सामने आ चुकी है। अब वक्त आ गया है इन भ्रष्टाचारियों से और भ्रष्टाचार से निपटने का। हमारी कार्यप्रणाली “मैं ना खांउगा, और ना खाने दूंगा की, है। इसी संकल्प के साथ हम कटिबद्ध होकर तिरोड़ा से भ्रष्टाचार अकर्मण्यता को समाप्त करने का कार्य करेंगे। उक्त आशय के उद्गार शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने व्यक्त किये।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, तिरोडा में आयोजित शिवसेना के भव्य कार्यकर्ता व सत्कार समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

श्री शिवहरे ने आगे कहा, तिरोडा नगर परिषद में घोर लापरवाही बरती जा रही है। शासन द्वारा विविध योजनाओं के तहत निधि आने के बावजूद भी यहा के प्रशासक तथा मुख्य अधिकारी के निष्क्रियता के कारण विकास के कामो में बोर्ड न लगाते हुये लोगो कि दिशाभूल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, लाखों करोड़ों रुपया का डम्पिंग ग्राउंड रहने बावजुद भी शहर का सारा कुडा कचरा पहले नगर परिषद के सामने के फिशरी हाउस में लाकर जमा किया जाता है तथा बाद में डम्पिंग हाउस भेजा जाता है। नगर पालिका के इस कार्यप्रणाली से मार्केट में आने वाले लोगो को तथा आजू बाजू के परिसर में रहने वाले लोगो को डेंगू मलेरिया जैसे भयंकर बिमारी का खतरा मंडराते रहता है.

शिवहरे ने कहा, तिरोडा-बिरसी रोड पर बिरसी के हायवे रोड का काम अधुरा रहने के कारण आये दिनो कई दुर्घटना होकर कई लोग बेमौत मारे जा चुके है। कई लोग अपाहिज होकर घर बैठे है. और उनके परिवार पर भुखे मरने कि नौबत आई है। जल्द ही वे सम्बंधित उच्च अधिकारियों से इस समस्या के समाधान हेतु एक बैठक लेकर इस रुके कार्य को शुरू करने चर्चा करेंगे।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, राज्य में स्थापित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार विविध योजनाओं के द्वारा महिलाओं को सक्षम करने पर कार्य कर रही है। जिससे महिलाये बढ-चढकर हिस्सा लेकर स्वालंबी बन अपने परिवार को मजबूत कर रही है.

उन्होंने कहा, तिरोडा शहर में महिलाए मैक्सी (maxi) चला रही है जिनको रेल्वे स्टेशन में मैक्सी स्टैंड नही रहने के कारण भटकना पडता है। मैक्सी स्टैंड हेतु वरिष्ठ अधिकारी से बात कर उनको स्टैंड दिलाने का हमारा प्रयास जारी है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्रपती शिवाजी महाराज तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात कि गई.

कार्यक्रम कि प्रस्तावना पत्रकार रोशन बोरकर (शिवशक्ती, भीमशक्ती जिल्हाप्रमुख) इन्होने तिरोडा क्षेत्र कि विविध समस्या अपने प्रास्ताविक भाषण में रखी.

इस कार्यक्रम में श्री संतोष शुक्ला (आर्मी फेडरेशन गोंदिया जिल्हा अध्यक्ष) ने अपने 100 कार्यकर्ताओ के साथ पक्ष प्रवेश किया तथा चार सौ से पाच सौ विविध पार्टीयों के महिला तथा पुरुष कार्यकर्ता तथा पदाधिकारीओ ने शिवसेना तथा भीमशक्ती शिवशक्ती में प्रवेश किया।

सभी का सत्कार जिल्हाप्रमुख मुकेश शिवहरे, उपजिल्हाप्रमुख जस्सु कटरे, शिवशक्ती भीमशक्ती जिल्हाप्रमुख रोशन बोरकर द्वारा सत्कार कर उनके हर सुख दुख में तथा संघटन में कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी का काम कर पार्टी मजबूत करने का आश्वासन दिया.

इस कार्यक्रम में शहर प्रमुख सुशील माहुले, शहर संघटक नीरज तांडेकर, संजय पटले तिरोडा विधानसभा क्षेत्र संघटक, गौरव मेश्राम, मनोज भांडारकर शिवशक्ती भीमशक्ती तालुकाप्रमुख, सौ नलिनी सातबाहे तालुकाप्रमुख, बिलाल शेख, करण खंडाते, अनिल पटले, सचिन पटले, ममता नारनवरे महिला प्रमुख, सीमा कोटांगले महिला सचिव, महिला अध्यक्ष ज्योती लिल्हारे, तथा कई पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अथक प्रयास किया.

कार्यक्रम का संचालन विजय खोब्रागडे सर ने किया तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिन पटले शिवशक्ती भीमशक्ती जिल्हा सचिव ने आये हुये अतिथीओ का तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारीओ का आभार माना।

Related posts