तिरोड़ा: अवैध शराब अड्डों पर पुलिस की बड़ी छापामार कार्रवाई, 5 लाख 90 का माल जब्त कर नष्ट..

930 Views
क्राइम रिपोर्टर। 23 अगस्त
गोंदिया। जिले के तिरोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के धंधो पर अंकुश लगाने व अवैध कारोबार की गतिविधियों पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, के स्वयं नेतृत्व में निरंतर कार्रवाई कर अवैध शराब अड्डो पर छापामार कार्रवाई कर माल जब्त कर नष्ट किया गया है। बावजूद कुछ क्षेत्रों में वर्तमान में भी शराब निर्माण की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक्शन मोड पर 22 अगस्त को छापा मार कार्रवाई कर 5 लाख 90 हजार 400 रुपये का माल जब्त कर उसे नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है।
        तिरोड़ा पुलिस ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री का हॉटस्पॉट बन चुके तिरोड़ा के संत रविदास वार्ड, इंदिराटोली क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के कारोबार पर प्रभावी छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण कारोबार को खत्म करने के निर्देश देकर बड़ी कार्रवाई की।
प्रभारी तिरोड़ा थाना देवीदास कठाले के नेतृत्व में दिनांक 22/08/2023 को तिरोड़ा थाना अंतर्गत अवैध धंधों के विरूद्ध विशेष छापामार अभियान चलाकर अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित शराब का उत्पादन करने वाले कुल 5 व्यवसायियों के विरुद्ध महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई की। वही महाराष्ट्र जुआ अधिनियम 12 (ए) के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ सट्टेबाजी की कार्रवाई की।
जिन लोगों पर छापेमारी के दौरान कार्रवाई हुई है उनमें
1. संत रविदास वार्ड से आशा राजेंद्र भोंडेकर 400 किलोग्राम सड़वा मोहफुल केमिकल कीमत 40,000/-
2. अखिल रहीम खान पठान निवासी संत रविदास वार्ड से हाथ भट्ठी सामग्री एवं सलवा मोहफुल रसायन सहित कुल रु.1,06450/-
3. जयश्री सोविंदा बरेकर निवासी सिल्ली पर मोहफुल रसायन और हाथ भट्ठी की शराब सहित कुल 12,100/- रुपये,
4. गोपी भैयालाल कुंभरे निवासी काचेवानी से 1,71,550/-, हाथ भट्टी सामग्री एवं सडवा मोहफुल रसायन,
5. किरण राजेंद्र भालाधरे निवासी अंबेडकर वार्ड तिरोड़ा से हाथ भट्टी सामग्री एवं कीमत 2,60,300/- रूपये जप्त किया गया।
इसी प्रकार नयन सुनील नागरीकर के भूतनाथ वार्ड स्थित सट्टापट्टी कारोबार पर छापेमारी की गई और उनके पास से कुल 805 रुपये जब्त किए गए।
छापामार कार्यवाही में 5 लाख 90 हजार 400/- रूपये मूल्य की हाथ भट्टी शराब एवं सडवा मोहाफुल केमिकल एवं हाथ भट्टी सामग्री जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। साथ ही सट्टापट्टी कार्रवाई में कुल 805 रुपये नकद और सट्टापट्टी की सामग्री जब्त की गयी है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले, सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत जोगदंड के नेतृत्व में महिला पोलिस फौजदार राधा लाटे, पो.हवा. बावणे, तिरपुडे, पो. शि. शिवराज शेंडे, अविनाश लोंढे, सौरभ देवगडे, डहारे, म.पो.शि. अभिलाषा वाल्दे
आदि का द्वारा उक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।

Related posts