सांसद प्रफुल्ल पटेल का भंडारा में जोरदार स्वागत, सभा में कहा-शरद पवार हमारे नेता हैं और रहेंगे..

420 Views
प्रतिनिधि। 23 अगस्त
भंडारा। आज भंडारा शहर के हेमन्त सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में हजारों की संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एनसीपी लीडर व सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि, भंडारा और गोंदिया दोनों जिलों से उनके पारिवारिक संबंध हैं। हम सदैव किसानों, खेतिहरों, मजदूरों एवं आम जनता के हित में कार्य करते रहेंगे तथा दोनों जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करते हुए कई रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगे।
श्री पटेल ने आगे कहा कि हमने जो निर्णय लिया है वो राष्ट्रवादी काँग्रेस कोई समूह नहीं बल्कि एक पार्टी है. क्योंकि ज्यादातर विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हमारे साथ खड़े हैं. शरद चंद्रजी पवार साहब हमारे नेता हैं और रहेंगे।
हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ फुले, साहू और अंबेडकरवादी विचारधारा के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं। श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि उन्होंने इन विचारों से कभी समझौता नहीं किया है और न ही करेंगे।
सभा में श्री प्रफुल्ल पटेल, सर्वश्री राजेंद्र जैन, नानाभाऊ पंचबुद्धे, राजूभाऊ कारेमोरे, मधुकर कुकड़े, धनंजय दलाल, सुनील फुंडे, जयंत वैरागड़े, अभिषेक कारेमोरे, अविनाश ब्राह्मणकर, देवचंद ठाकरे, सरिता मदनकर, यशवंत सोनकुसरे, महेंद्र गड़करी, लोमेश वैद्य, शेखर गभणे, श्रीकांत वैरागडे, नेहा शेंडे, राजेंद्र ढबाले, एकनाथ फेंडर, नरेश ईश्वरकर, राजू देशभ्रतार, सुषमा पारधी, आनंद मलेवार,  महादेव पचघरे, रजनीश बन्सोड, नंदा झंझाड, आशा डोरले, स्मिता डोंगरे, दीपलता समरीत, लता नरुले, रितेश वासनिक, नूतन कुर्झेकर, संजना वरकडे, निमाताई ठाकरे, आम्रपाली पटले, मीनाक्षी सहारे, मनोज झुरमुरे,  भुजवंता धुर्वे, हिराचंद्र पुरामकर, दीपमाला भवसागर, संजय बोदरे, स्वाती मेश्राम,  नागेश भगत, प्रभाकर बोदेले, गीता कागदे, कांचन वरठे, बाणा सव्वालाखे, उमेश भोंगाडे, आशा बोडरे, वंदना सोयाम, प्रीती शेंडे, स्मिता गिरी, चंद्रशेखर पडोळे,  सुनंदा मुंडले, रत्नमाला चेटुले, विनयमोहन पसीने, नरेंद्र झंझाड, मनोज झुरमुरे, धनेंद्र तुरकर, सदाशिव ढेंगे, सुभाष गायधने, नागेश पाटील वाघाये, विजय सावरबांधे, बालूभाऊ चुन्ने, अंगराज समरित, हेमंत महाकड़क़र, रिताताई हलमारे, परवेज पटेल, पवन चौहान, सुरेश बघेल, हरीश तलमले, त्रिवेनी पोहरकर, हेमकृष्ण  वाडीभस्मे, चेतन डोंगरे, वासुदेव बांते, योगेश सिंगनजुडे, निशिकांत पेठे, देवचंद्र शहारे, स्वप्निल नशीने, सचिन गायधने, राजुभाऊ ठाकुर, विनायक बुरडे, रविंद्र वानखेड़े, राजकुमार माटे, राहुल निर्वाण, असपाक पठान, येनेश चौधरी, उत्तम कडपते, अड़. किशोर लांजेवार, नरेश इमलकर, सचिन बावनकर, राजेश वासनिक, अमन मेश्राम, राजकुमार हटवार, सुनील थोटे, नरेश धुर्वे, रुपेश टांगले, प्रेरणा तूरकर, पमाताई ठाकुर, कीर्ति गणवीर, पुष्पलता भूरे, जयशीला भूरे, मनीषा गायधने, अनिता नलगोपुलवार, अर्चना ढेंगे,  गीता लंजे, कल्पना जाधव, सुनीता निर्वाण, मनोज वासनिक, विजय पारधी, रुपेश खवास, सुरेश सावरबांधे, रामदास बडवाईक, गौरव गुप्ता, राहुल वाघमारे, सुमित गोपाल, दामाजी खंडाईत, अनिल टेम्भारे, जितेंद्र बोदरे, अरमान धरमसारे, रिंकू शर्मा, दत्तात्रय हटवार, राकेश राऊत, ठाकचंद मुंगूसमारे, हितेश सेलोकर, अश्विन बंगाळकर, रमेश डोंगरवार, किरण वाघमारे, समेत जिले से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related posts