गोंदिया-भंडारा जिले में पूरी राष्ट्रवादी कांग्रेस, प्रफुल्ल पटेल के साथ, जिधर भाईजी, उधर हम..

679 Views

 

प्रतिनिधि। 3 जुलाई
गोंदिया। कल के महाराष्ट्र में सियासी खेल के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई है। कोई राष्ट्रवादी कांग्रेस के अजित पवार के फैसले को गलत बता रहा है तो कोई विकास के लिए एकसाथ आना बता रहा है।
एनसीपी मुखिया शरद पवार के बयान के बाद अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य विधायकों व नेताओ पर पार्टी लाइन के बाहर कार्य करने पर कार्रवाई होने की बात की गई है, वही एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कल के सियासी घटनाक्रम के बाद कहा कि, जो भी किया गया वो सब पार्टी स्तर पर ही लिया गया निर्णय है। हालांकि वे शरद पवार के वक्तव्य के ऊपर जाकर कुछ नहीं कहेंगे।
गोंदिया जिले में एव भंडारा जिले में जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक, जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं से बात की गई तो उन्होंने प्रफुल्ल पटेल के साथ रहना ही बताया।
उन्होंने कहा, प्रफ़ुल्ल पटेल हमारे नेता, हमारी पहचान है। वे सदैव उनके साथ थे और रहेंगे। उन्होंने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में जिम्मेदार पद पर रहते हुए जो भी निर्णय लिया वो सही कदम ही हो सकता है।
विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे ने कहा, वे प्रफ़ुल्ल भाई और पार्टी के सिंबल के साथ है। विधायक राजू कारेमोरे ने कहा, विकास को गति प्रदान करने लिया गया निर्णय सकारात्मक है। वे अजित दादा और प्रफ़ुल्ल पटेल के साथ है। एनसीपी भंडारा जिलाध्यक्ष नाना पंचबुध्दे, गोंदिया जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर ने कहा प्रफुल्ल पटेल हमारे नेता है। जिधर भाईजी रहेंगे उधर हम रहेंगे।

Related posts