शिक्षा, आरोग्य एवं महिलाओं के रोजगार हेतु नहीं होने देंगे निधी की कमी…सभापति सौ. पुजा सेठ

238 Views

 

प्रतिनिधि। 18 जून
गोंदिया : कूडवा जिला परिषद अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़वा , कटंगी कला , टेमनी, बरबसपुरा ग्राम के महिला बचत के ग्राम संघ की वार्षिक सभा में सैकड़ों महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज की, इस मौके पर सौ पुजा अखिलेश सेठ सभापति समाज कल्याण विभाग जिला परिषद, गोंदिया के हस्ते कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर सौ. पुजा सेठ ने कहा कि आप सभी जनता के आशिर्वाद से एक वर्ष पूर्व मुझे जिला परिषद सदस्य चुना गया, उसके बाद देश के नेता प्रफुल भाई पटेल, एवं राका नेता राजेंद्र जैन जी ने जिला परिषद में समाज कल्याण विभाग का सभापति बनाया, और मेरी सोच हैं कि भले ही एक रास्ता या एक चावड़ी कम बनेंगी चलेगा लेकिन आरोग्य, शिक्षा, और महिलाओं के रोजगार में किसी भी प्रकार की निधी में कोई कमी नहीं रहेगी।

श्रीमती पूजा सेठ ने आगे कहा, मेरे विगत एक वर्ष के कार्यकाल में चारो ग्राम की सैकड़ों विद्यार्थिनी के लिए मानव विकास के माध्यम से साईकिल वितरीत की गई, कटंगी कला में महिलाओ के लिए प्रसूति गृह बनाया जा रहा है, नई स्कूल ईमारत का निर्माण काम, एवं पुरानी ईमारत की दुरुस्ती का काम शुरू है, नई आंगनवाड़ी का बांधकाम, और पुरानी ईमारत की दुरुस्ती शुरू है। सौर ऊर्जा चलित पानी टंकी का काम शुरू है। चारो ग्राम में अतिशीघ्र एरेलिक बोर्ड लगने वाले है। तीनो ग्राम में प्रवेश द्वार की प्रक्रिया शुरू है। ग्राम बरबस पूरा में स्ट्रीट लाइट का कार्य प्रगति पर है, जलद ही समाज मंदिर की दुरुस्ती की जाएगी। दिव्यंगो के लिए नई नई थेरेपी के लिए कुड़वा में थेरेपी सेंटर, उसी प्रकार पशु वैदकिय दवाखाना में नये शेड निर्माण कार्य शुरू है, गोंडिटोला से कटंगी नाके तक टप्पा टप्पे पर सिमेंट रोड़ बनाया जा रहा है… जिला परिषद शाला में विद्यार्थियों के शौचालय निर्माण कार्य शुरू है, समय समय पर आरोग्य शिविर आयोजित किया जाता है, चारो ग्राम में अनेक नई बोरवेल की गई है,… टेमनि ग्राम में शिव मंदिर में सीमेंट रोड़, और शमशान भूमि में सौंदर्य करन किया जाएगा., और सौ वर्षा बेन पटेल से प्रेरित होकर बचत गट के माध्यम से महिलाओ रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.. ऐसे अनेक कार्य प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्रों में एवं व्यक्तिगत लाभ प्रत्येक नागरिकों तक मिले यही मेरा लक्ष्य है.।

इस अवसर महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, अतिथियों के हस्ते बचत गट की महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कुड़वा के सरपंच बालकृष्ण पटले, सरपंच सौ मोहिनी वराडे, सरपंच योगेश पटले, सरपंच लिविन डोंगरे, सौ कीर्ति पटले, सौ रविकला नागपुरे , जिला अभियान व्यवस्थापक नरेन्द्र रहांगडाले, सौ रीता मेश्राम, सौ ममता राने, सौ इंदु टेंभरे,  दुर्गेश बघेले, सोमेश्वरी कटरे रोशनी मेश्राम, रमेश लोनारे आदि सहित अनेक महिलाओं की उपस्थिती रही।

Related posts