जीईएस विद्यालय मोहाडी का कक्षा दसवीं परिक्षा का परिणाम ८८. ४६ प्रतिशत रहा..

160 Views

गोरेगांव – ०३ जुन
गोंदिया एज्युकेशन सोसायटी गोंदिया ता.जि.गोंदिया व्दारा संचालित जी. ई. एस.विदयालय मोहाडी का S.S.C.मार्च 2023 कक्षा 10 वी परिक्षा का निकाल 88.46% लगा.
एस.एस.सी.मार्च 2023परिक्षा में 52 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए उनमे से 14 विद्यार्थी प्राविण्यश्रेनि ले कर उत्तीर्ण हुए.
प्रथम कु. निलिमा पोमेश चौधरी -८३.२०% ले कर प्रावीण्य हासिल किया. द्वितीय डॉली आंनदराव बिसेन. -८२.४०% लेकर तूतीय मयूर डोहळे -८२.२०% तथा कु. विध्या कमल तावडे ८१.४०% खुशी भोजराज बघेले ८१.८०% लेकर स्कूल में अव्वल रहे.

उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थीयोंका स्कूल के मुख्याध्यापक डि आर चौरागडे सर, मोहाडी ग्रांम के सरंपच नरेंद्र कुमार चौरागडे, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक जे जे पटले सर, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश पारधी, शिक्षक रयमतकर सर,जे डी शेंदरे सर, भेंडरकर सर, बहेकार मॅडम, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, आदी ने प्रवीण्य प्राप्त छात्रों के घर जाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा बहुत बहुत बधाई दिये और परिक्षा में पास हुये सभी छात्रों का अभिनंदन किया।

Related posts