देश, शोक में डूबा है और संजय राऊत की हरकते राज्य को शर्मसार कर रही है- जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

288 Views

 

गोंदिया। (03जून)
गोंदिया। कल ओडिसा राज्य के बालासोर रेलवे स्टेशन के समीप घटित ट्रैन की भीषण दुर्घटना से पूरा देश आहत है। सैकडों यात्री काल के गाल में समा गए। ऐसी अवस्था में पूरा देश शोकाकुल स्थिति में है। इन सब के बीच उद्वव ठाकरे गुट के संजय राऊत द्वारा सांसद श्रीकांत शिंदे के बारे में एक सवाल रिपोर्टर द्वारा पूछने पर जो हरकत उनके द्वारा की गई उससे पूरा राज्य शर्मसार हो रहा है।

गोंदिया जिला शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने संजय राऊत की इस हरकत पर कड़ी निंदा व्यक्त कर इसे महाराष्ट्र की राजनीति में टूटती मर्यादा बताया। उन्होंने उनकी इस हरकत पर निषेध व्यक्त किया।

जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने बालासोर में घटित भीषण रेल हादसे में मृत रेलयात्रियों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। और कहा कि आज पूरा देश शोक में है। हम बालासोर रेल हादसे से आहत है। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राऊत द्वारा सांसद श्रीकांत शिंदे का नाम लेने पर जो हरकत की गई है वो महाराष्ट्र की राजनीति को शर्मसार करने वाली है। हम इसकी कड़ी निंदा करते।

ये था पुरा मामला….

दरअसल शुक्रवार को संजय राउत रोज की तरह एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के बारे में एक सवाल पूछा। सवाल सुनते ही संजय राउत ने ऐसी हरकत की जिसने उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है। संजय राउत ने सवाल का जवाब देने के पहले जमीन पर थूक दिया। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक संजय राउत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजनीति में एक दूसरे के प्रति आरोप- प्रत्यारोप करना आम बात है। अक्सर अपने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधने के लिए तल्ख़ तेवर भी दिखाए जाते हैं। हालांकि, राजनीति में हर नेता से मर्यादा का पालन करने कीअपेक्षा भी की जाती है। लेकिन महाराष्ट्र में यह मर्यादा अब टूटती हुई नजर आ रही है। संजय राउत की इस हरकत ने मर्यादा की सीमा को तोड़ दिया है।

बयान के निषेध में इन्होंने जताया कड़ा विरोध

जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, उपजिला प्रमुख गोलू डोहरे, तालुका प्रमुख मनोज लिल्हारे, विस संगठक पिंटू बावनकर, विस कार्यकारी संगठक सुधीर द्विवेदी, युवासेना जिलाधिकारी ऋषभ मिश्रा, आशु मक्कड़, शहर प्रमुख बापी लांजेवार, उपतालुका प्रमुख आशीष चौहान, नितेश जायसवाल, भूमेश उरकुड़े, कुंवरलाल तुरकर, महेश हिरापुरे, बृजेश अवस्थी, जगदीश कुंजाम, कार्तिक बिसेन, सुनील जमईवार, वामेंद्र बिजेवार, शहर उपप्रमुख पंकज सावंत, शिरीष तांडेकर, बिटटू तिवारी, हर्ष इमलाह, विनोद आगाशे, वीरेन्द्र बिसेन, सुशील मानकर, कमलेश मालाधारी, ट्रांसपोर्ट सेना अध्यक्ष मनदीपसिंग भाटिया, महाराष्ट्र सफाई कामगार संगठना अध्यक्ष राजा करियार, शिवसेना सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजू नागरीकर, उपजिला अधिकारी राजा शेख, गुड्डू ऊके, सुनील सहारे, महिला संगठिका सौ. दीप्ति मिश्रा, महिला तालुका संगठिका रोहिणी ठाकरे आदि ने कड़ी निंदा कर निषेध व्यक्त किया।

Related posts