गोंदिया तहसील के 110 ग्राम पंचायतों के सरपंच का आरक्षण घोषित, किस ग्राम को क्या मिला पढ़िए पूरी ख़बर..

345 Views
प्रतिनिधि। 15 जुलाई
गोंदिया। आज गोंदिया तहसील के 110 ग्राम पंचायतों के आगामी पांच साल 2025-30 के लिए सरपंच पद का आरक्षण पंचायत समिति गोंदिया में घोषित हुआ।
इस दौरान पंचायत समिति के सभापति मुनेश रहांगडाले, खंड विकास अधिकारी आनंद पिंगले व उपस्थित सभी अधिकारियों के बीच तालुका चुनाव अधिकारी और तहसीलदार शमशेर पठान ने आरक्षण की घोषणा की।
आरक्षण के तहत बड़ी ग्राम पंचायतों में कुड़वा, खमारी, गंगाझरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु अनुसूचित जमाती (महिला) को वरीयता दी गई वहीं काटी ग्राम पंचायत को सरपंच आरक्षण अनुसूचित जमाती को दिया गया।
इसी तरह कामठा ओबीसी प्रवर्ग, बिरसी, चंगेरा, रावनवाड़ी, ओबीसी (महिला), नंगपुरा मुर्री सर्वसाधारण, दांडेगाव, नागरा, फुलचुर, फुलचुर टोला सर्वसाधारण (महिला) के लिए आरक्षित किया गया।
शेष सभी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के आरक्षण के लिए लिस्ट पर नाम देखिए।

Related posts