GONDIA:  स्पा पार्लर में देह व्यापार, MOSS पार्लर को सील न करने पर इस संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

1,350 Views

 

गोंदिया शहर के सभी युनिसेक्स स्पा पार्लरो की जांचं की जाये – ऍड योगेश अग्रवाल बापू

गोंदिया (प्रतिनिधि) – गोंदिया शहर के प्रतिष्ठित जयस्तंभ चौक पर स्थित MOSS युनिसेक्स स्पा पार्लर में कथित रूप से चल रहे देह व्यापार के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी पार्लर को सील न किए जाने से स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार गोंदिया पुलिस ने MOSS स्पा पार्लर पर छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त पाए जाने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बावजूद इसके, यह पार्लर आज भी खुलेआम चल रहा है, जिसे लेकर अखिल भारतीय बापू युवा संगठन ने कड़ा ऐतराज जताया है।

“शहर के हृदयस्थल पर स्थित इस पार्लर को नियम अनुसार तत्काल प्रभाव से सील किया जाना चाहिए था। ऐसे रहवासी और शासकीय कार्यालयों के नजदीक चल रहे अवैध धंधे को नजरअंदाज करना कानून व्यवस्था की सीधी अवहेलना है।” – ऐसा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ऍड योगेश अग्रवाल बापू की ओर से कहा गया है।

अखिल भारतीय बापू युवा संगठन द्वारा उपविभागीय अधिकारी और पुलिस उपविभागीय अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि गोंदिया शहर में दर्जनों युनिसेक्स स्पा पार्लर बिना किसी निगरानी के खुलेआम चल रहे हैं, जहां अनैतिक गतिविधियाँ और देह व्यापार होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इस गंभीर मुद्दे को लेकर संगठन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि –

“यदि जल्द ही MOSS स्पा पार्लर को सील कर अन्य सभी युनिसेक्स स्पा पार्लरों की जांच शुरू नहीं की गई, तो बापू संगठन की महिला समिति के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”

स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि शहर में ऐसे पार्लरों की आड़ में चल रहे गोरखधंधे से सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है और युवाओं पर इसका गलत असर पड़ रहा है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है, या फिर आंदोलन की आंच और बढ़ेगी।
निवेदन देते समय बापू संगठन के महिला समिती की अनुपमा पटले, मानसी विठालकर, पोर्णिमा धुर्वे, एश्वेर्या बोंबर्डे, चित्रा मेंढे, राशिका पडोळे, सुरेखा चौहान, छाया हरिनखेडे, शिवकुमार बैस, ब्रिजलाल पटले एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts