माहेश्वरी समाज पहुंचा पुरातन शिवमंदिर नागरा धाम, जलाभिषेक, पूजा अर्चना कर दी महेश नवमी की बधाई..

516 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी के रूप में माहेश्वरी समाज कई वर्षों से मनाता आ रहा है। उसी कड़ी में गोंदिया जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष राजेश पनपालिया की अध्यक्षता में माहेश्वरी समाज ने गोंदिया स्थित पुरातन शिव मंदिर नागरा धाम में भगवान शिवजी की पूजा अर्चना की अभिषेक किया एवं प्रसाद वितरित कर सभी लोगों ने एक दूसरे को महेश नवमी की बधाई दी और बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रमुख रूप से जिला सचिव रवि मूंदड़ा वल्लभदास जी मूंदड़ा, कुंजबिहारी जाजू, नरेश बंग, रामचंद्र मूंदड़ा, श्रीनिवास मूंदड़ा, रामनिवास मूंदड़ा, बालमुकुंद फाफट, सतीश गुड्डू राठी, प्रदीप मूंदड़ा, आशीष मूंदड़ा, मनोज मूंदड़ा डॉ अमित साबू, मयूर जाजू, अशोक साबु, मुरली मूंदड़ा, एडवोकेट प्रकाश मूंदड़ा, शुभम पनपालिया, चंदा देवी मूंदड़ा, पुष्पा मूंदड़ा, रचना पनपालिया, छाया मूंदड़ा, उमा मूंदड़ा मंगला साबू, अदिति मूंदड़ा, उमा देवी जाजू, कृष्णा देवी राठी, ज्योति जाखोटिया, इंदुदेवी बंग, डॉ शारदा साबू, सरोज माहेश्वरी, संध्या मूंदड़ा, अंकित मूंदड़ा, कंचन जाजू, नेहा माहेश्वरी, स्वाति काकानी, यह सभी लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Related posts