पूर्व पालकमंत्री डॉ.परिणय फुके कल गोंदिया जिले के दौरे पर, विविध धान खरीदी केंद्रों का करेंगे उद्घाटन..

578 Views

 

गोंदिया। (28 मई)
गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके कल सोमवार 29 मई को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। इस दौरे के दौरान श्री फुके के हस्ते विविध शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ होंगा।

पूर्व पालकमंत्री श्री फुके के दौरे के अनुसार वे सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से वाहन द्वारा नागपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के ग्राम साखरीटोला में पहुँचेगे। यहां वे माँ गंगा शेती साधन सामग्री सहकारी संस्था मर्या, साखरिटोला अंतर्गत शासकीय आधारभुत धान खरेदी केंद्र भजेपार का शुभारंभ दोनोडे गोडाऊन साखरीटोला में करेंगे।

साखरीटोला से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर प्रमोद शेतकरी बहुउद्देशिय कृषी सहकारी संस्था मर्या, जांभुरटोला शासकीय आधारभुत धान खरीदी केंद्र, ठाणा रोड, आसोली में दोपहर 3 बजे उपस्थित होकर रौनक राइस मिल ठाणा रोड पर शासकीय धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

आसोली से गमन कर दोपहर 4.30 बजे ग्राम ख़ुर्शीपार तहसील आमगांव में उपस्थिति और श्री होलीरामजी बोपचे के समीप धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करेंगे।

पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके धान खरीदी केंद्रों के शुभारंभ के पश्चात शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक गोंदिया से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट कर सुविधा व समय अनुसार नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts