गोंदिया: डिझल उधारी के 4 लाख रुपये मांगने पर आरोपीयों द्वारा पेट्रोल पंप चालक से मारपीट, मामला दर्ज

908 Views

 

प्रतिनिधि। 14 मई
गोंदिया। राष्ट्रीय महामार्ग पर पेट्रोल पंप चला रहे फिर्यादि संदीप सिंह महेंद्रबहादुर सिंह उम्र 39 निवासी कौरीनबता, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) द्वारा आरोपी से डिझल उधारी के रुपये मांगने पर उसके साथ मारपीट कर गंभीर हमला करने का मामला देवरी थाना द्वारा सामने आया है।

इस मामले में दर्ज शिकायत अनुसार ये घटना 11 मई 2023 को सुबह 10.30 बजे देवरी, जिला गोंदिया में घटित हुई। फिर्यादि पेट्रोल पंप चालक संदीप सिंह का छत्तीसगड के चिरचाळी पुलिस स्टे. बागनदी हद में हायवे रोड से लगकर पेट्रोल पंप है।

आरोपी ये फिर्यादि के पेट्रोल पंप में उधारी का डीजल भरवा रहा था। आरोपी द्वारा अबतक कुल 8 लाख रुपये की उधारी हो चुकी थी, जिसमें से 4 लाख लेना बाकी था। इन्हीं उधारी के शेष रुपये मांगने फिर्यादि अपने ड्राइवर के साथ देवरी आया था।

फिर्यादि ने देवरी में आरोपी के घर के पास आकर जब फोन लगाकर आरोपी को बाहर बुलाया और शेष उधारी रकम की मांग की तो, आरोपी ने कुछ लोगो के साथ साजिश रचकर फिर्यादि से झगड़ा किया। आरोपी ने गाली गलौज करते हुए कहा जा तेरे रुपये नहीं देता जो बनता है करले। इतना कहते हुए दो आरोपियों ने हाथ-बुक्के से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक आरोपी घर के अंदर जाकर हाथ में लोहे की बड़ी रॉड लेकर बाहर आया और फिर्यादि को घायल करने के इरादे से लोहे की रॉड दे मारी। इस जोरदार वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हमले के बाद आरोपी डर के मारे फिर्यादि को एक निजी अस्पताल में ले गया और उसकी खून से भरी हुई टी-शर्ट को उतार कर दूसरी टी-शर्ट पहना दी। साथ ही कुछ रुपये फिर्यादि के खाते में उसी वक्त ट्रांसफर भी कर दिए।

गंभीर रूप से घायल होने के कारण, फिर्यादि अपने ड्राइवर के साथ अपने गृहनगर राजनांदगांव चला गया, अगले दिन अपना इलाज एक निजी चिकित्सक द्वारा कराने पर जब बेहतर महसूस किया तब 13/05/2023 को देवरी पुलिस थाने में आकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

फिर्यादि के अनुसार आरोपी के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट, देवरी पुलिस द्वारा धारा 326, 323, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है और अपराध की जांच सपोनी घाडगे पोस्टे देवरी द्वारा की जा रही है।

Related posts