गोंदिया: जीरो मास प्रा. लि. कंपनी के एजेंट ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हुए 29 ग्राहकों को लगाया चूना, 5 लाख 48 हजार रुपये का गबन

501 Views

 

क्राइम रिपोर्टर।

गोंदिया। जिले में धोखाधड़ी, जालसाजी, गबन, ऑनलाइन फ़्रॉड आदि के मामले आये दिन सामने आ रहे है। अभी एक मामला अर्जुनी मोरगांव थाने में ग्राहकों के रुपये गबन करने का सामने आया है।

इस मामले में दर्ज फिर्यादी सचिन नारायण कुमरे, उम्र 43, फिल्ड ऑपरेशन मॅनेजर झिरो मास प्रा. लि. वाशी नवी मुंबई, निवासी अस्तविनायक पॅराडाईस हौसिंग सोसायटी कोराडी रोड, कोराडी नाका नागपुर के आधार पर आरोपी ने 11 जुलाई 2018 से 1 जनवरी 2022 के दौरान झिरो मास प्रा. लि. कंपनी के माध्यम से एजेंट के रूप में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हुए ग्राहकों से अंगूठे के निशान लेकर ग्राहकों की बिना अनुमति के उनके बैंक खातों से रकम निकाली।

इतना ही नहीं, आरोपी एजेंट ने ग्राहकों की पासबुक में ही एफडी नियमबाह्य तरीके से की और रकम स्वयं ने रखी। इसी तरह कई ग्राहकों को फर्जी एफडी रसीद देकर उसे असली दिखाकर कुल 29 ग्राहकों से रु. 5,48,914/- रुपये की राशि का गबन किया।

फिर्यादि सचिन नारायण कुमरे उम्र 43 (फिल्ड ऑपरेशन मॅनेजर झिरो मास प्रा. लि. वाशी नवी मुंबई निवासी टविनायक पॅराडाईस हौसिंग सोसायटी कोराडी रोड, कोराडी नाका नागपुर) की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने भादवि की धारा 409, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच एपीआई संभाजी तागड कर रहे है।

Related posts