बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी सेना महाराष्ट्र (कलार) समाज तुमसर ने पोलीस स्टेशन में सौंपा ज्ञापन और गिरफ्तार करने की मांग की

708 Views

 

तुमसर। धीरेंद्र कृष्ण गर्ग शास्त्री कथावाचक बागेश्वर धाम के द्वारा हमारे इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई अभद्र टिप्पणी जिसमें हमारे भगवान को कुकर्मी, अत्याचारी , महिलाओं पर बलात्कारी आदि शब्द कहे गए हैं। जिससे पूरे देश, महाराष्ट्र एवं जिले में कलार समाज में रोष व्याप्त है। भगवान सहस्त्रबाहु को मानने वाले ताम्रकार समाज में भी रोष व्याप्त है ।

अतः दिनांक 05/05/ 2023 शुक्रवार को दोपहर 2:00 से पोलीस स्टेशन तुमसर जिल्हा भंडारा महाराष्ट्र में ज्ञापन सोपा गया ! समस्त कलचुरी वंश के समाज के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि ऐसे कठीण समय पर अपना योगदान दें। समाज के द्वारा कलेक्टर महोदय एवम एस पी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा एफ आई आर दर्ज कराई जाये ऐ मांग की जायेंगि।

इस अवसर पर कलचुरी सेना महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष श्री तुषार कमल पशिने, तुमसर,सर्वश्री तुमसर राजेंद्र लाखनकर, गौरव जमईवार, प्रशांत कुमार मोहबे, अमन मोहबे, ललित प्रेमलाल पशिने, संदीप सुखदेव ऊके , प्रांगल शेंडे ,ललित थानथराटेजी उपस्थित थे!

Related posts