610 Views
गोंदिया। आरक्षण के जनक, प्रजाहितदक्ष, लोककल्याणकारी राजे, छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज की पुण्यतिथी निमित्त कार्यक्रम आज गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस द्वारा राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन, रेलटोली, कार्यालय, गोंदिया में मनाई गई।
पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की उपस्थिती में छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज के तैलचित्र को माल्यार्पण कर पवित्र स्मृती में अभिवादन किया गया।
इस पुनीत अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, अशोक सहारे, मनोहर वालदे, राजू एन जैन, विनीत सहारे, खालिद पठाण, भगत ठकरानी, चंद्रकुमार चुटे, रवी मुंदडा, नागो बंसोड, राहूल वालदे, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, संजीव राय, दीपक कणोजे, लीकेश चिखलोंडे, पौर्णिमा वालदे, स्वाती वालदे, कपिल बावनथडे, रौनक ठाकूर, योगी येडे, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम आदी उपस्थित थे।