606 Views
गोंदिया। दिगंबर जैन संत अंतर्मना १०८ आचार्य श्री प्रसन्न सागरजी महाराज ११०० कि.मी. की सतत पदयात्रा करते हुए ६ मई शनिवार को सुबह ८.०० बजे गोंदिया नगर में आमगांव मार्ग से आगमन होगा। फुलचुर नाके से भव्य शोभा यात्रा जयस्तंभ, गांधी प्रतिमा होते हुए दिगंबर जैन मंदीर, गोरेलाल चौक में मंगल प्रवेश होंगा।
दिगंबर जैन मंदीर में आशिर्वचन के पश्चात आहार चर्चा संपन्न होगी। दिगंबर जैन समाज सभी आयोजन हेतु सक्रियता से कार्यरत है। रविवार ७ मई को दोपहर ३.०० बजे एन. एम. डी. कॉलेज, गोंदिया के सभागृह में आचार्य श्री का प्रवचन आयोजित किया गया है, शहर के सभी धर्मप्रेमी बंधु रविवार को दोपहर ३.०० बजे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, यह अपील गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने की है।