1,525 Views
न्यायालयीन आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया धोखधड़ी का मामला..
प्रतिनिधि। (27अप्रैल)
गोंदिया। शहर के ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगांव-गोंदिया रोड पर खमारी स्थित माहेश्वरी साल्वेंट एक्सट्रेशन लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा 31 मई 2020 से अबतक के दौरान कंपनी की मालकियत के खमारी स्थित चालू प्लांट व मशीनरी की बिक्री बिना शेयर्स धारकों की अनुमति के अनाधिकृत रूप से बेचे जाने व कंपनी को 5 करोड़ का आर्थिक नुकसान पहुँचाने का मामला पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर सामने आया है।
उक्त मामले में शिकायत कर्ता बालमुकुंद द्वारकाप्रसाद फाफट उम्र 60 वर्ष ने दीवानी न्यायालय गोंदिया में उक्त धोखाधड़ी मामले पर अपराधिक मामला दर्ज हो इसे लेकर भागधारक व शासन से धोखाधड़ी करने पर दीवानी न्यायाधीश कनिष्ठ स्तर तथा प्रथम वर्ग न्याय दंडाधिकारी गोंदिया से गुहार लगाई।
कोर्ट के उक्त मामले पर जांच अहवाल प्रस्तुत करने के आदेश के तहत 156 (3) सीआरपीसी नुसार अपराध दर्ज कर उक्त मामले में गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने धारा 420, 403, 405, 423, 425, 421, 34, 120 (बी) भादवि, सह कलम 447 कंपनी एक्ट सन 2013 के तहत अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक श्री म्हेत्रे कर रहे है।