कटंगी कला में नल कनेक्शन की संख्या के आधार पर नई पानी टंकी का निर्माण जरूरी- सौ. पूजा अखिलेश सेठ

142 Views

 

गोंदिया: महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा निशुल्क हर घर नल, हर घर पानी कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम कटंगी कला में सौ. पूजा अखिलेश सेठ सभापति समाज कल्याण विभाग जिला परिषद गोंदिया के हस्ते किया गया।

इस अवसर पर सौ. पूजा सेठ ने अधिकारियों से चर्चा कर उन्हे ये कहा कि, पानी के कनेक्शन तो लग रहे है, लेकिन पानी टंकी अब छोटी पड़ रही हैं, कनेक्सन की संख्या देखते हुए एक और पानी टंकी बनाई जाए, फिलहाल ही तो जिनके यहां नल कनेक्सन है, उन्हीं को बराबर मात्रा में पानी नही मिलता, अभी तो इस योजना से और नल कनेक्शन ज्यादा हो जाएंगे, और अभी ग्रीष्म ऋतु में पानी की और ज्यादा जरूरत है.. और साथ ही गणमान्य नागरिकों से विनती भी किये की पानी का दुरपयोग करने से बचें.

कार्यक्रम में विनोद बिसेन, सदस्य पंचायत समिती, सौ मोहनी वराडे, सरपंच, वार्ड नं 5 के ग्राम पंचायत सदस्य सदाशिव वाघाडे, सौ रवीकला योगराज नागपुरे, मुमताज पठान, सुरेश डोंगरवार , गज्जू नगदवने, एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित थे…

Related posts