गोंदिया: सड़क पर विवाद कर रहें आरोपियों ने राहगीर पर चाकू घोंपा,  रामनगर थाने में मामला दर्ज

973 Views

गोंदिया: सड़क पर विवाद कर रहें आरोपियों ने राहगीर पर चाकू घोंपा,  रामनगर थाने में मामला दर्ज

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। शाम को गाँव से गोंदिया शहर जाने को निकले दो बाइक सवार पर सड़क में विवाद कर रहें आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला रामनगर थाने में दर्ज हुआ है।
जानकारी के तहत 8 मार्च 2023 को शाम 7.30 फिर्यादि आकाश कन्हैयालाल रहांगडाले उम्र 28 निवासी टेमनी तह. जि. गोंदिया ये अपने रिश्ते के भाई सुनील लखन पारधी 23 निवासी सेजगाव, तह. तिरोडा जि. गोंदिया के साथ गोंदिया के लिए मोटर साइकिल से निकले थे।
फिर्यादि व उनका भाई जब पांगोली नदी के पास पहुँचे तो कुछ दूरी पर रोड पर कुछ लोग विवाद करते दिखे। फिर्यादि और उसका भाई जब आगे बढ़कर उन लोगो के सामने गये तो वे लोग पहचान के दिखे। वो लोग अग्रवाल अगरबत्ती कारखाने में काम करने वाले लड़के थे। पहचान के होने पर वे दोनों, लड़को के पास से होते हुए थोड़े आगे लाईट के इलेक्ट्रिक पोल के पास रुके। वहां रुककर फिर्यादि पेशाब करने रोड के बाजू में गया एवं फिर्यादि का भाई बाइक के पास खड़ा रहा। तभी विवाद करने वाले 4 आरोपी फिर्यादि के भाई के पास आये और दोनों को, विवाद होने वाले लड़को के मित्र समझकर उनसे गालीगलौच करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने फिर्यादि के साथी भाई के पेट पर जानलेवा हमला कर चाकू घोप दिया। इस घटना में वो घायल हो गया।
फिर्यादि की मौखिक रिपोर्ट पर रामनगर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने पर भादवि की धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच API सोने कर रहें है।

Related posts