713 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। 7 मार्च होली रंगोत्सव (धूलिवंदन) के दिन शहर के बड़े पुलिया, दूरसंचार ऑफिस के समीप कुँए में एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। ये अज्ञात व्यक्ति कौन है इसे लेकर संस्पेंस कायम है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 7 मार्च 2023 के रात्रि 8 बजे से पूर्व एक अज्ञात करीब 30 साल के व्यक्ति की लाश बड़े पुलिया के नीचे दूरसंचार ऑफिस के पास कुँए में दिखाई दी। इस मामले पर फिर्यादि स्टेशन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे गोंदिया तर्फे सफाई कर्मचारी संदेश बोरकर उम्र 25 वर्ष निवासी हलबिटोला के लिखित बयान (मेमो) के आधार पर रामनगर थाना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के तहत धारा 174 जाफौ के तहत मर्ग कायम कर जांच सफौ गोमासे कर रहे है।