483 Views
गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रफुल्ल पटेल कल 21 फरवरी को भंडारा एवं गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा इस प्रकार रहेगा।
सांसद श्री पटेल कल मंगलवार को दोपहर 1.00 बजे भंडारा शहर में श्रीमती सरिताताई मदनकर के निवास स्थान पर सांत्वना भेंट देंगे। दोपहर 1.15 बजे श्री परवेज पटेल के भंडारा स्थित निवास स्थान पर सांत्वना भेंट देकर गोंदिया जिले के गोंदिया तालुका अंतर्गत गंगाझरी ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे।
गंगाझरी में शाम 5.00 बजे पहुँचकर स्व. भुवनसिंग नागभिरे के मजीतपुर स्थित वाडा निवास पर सांत्वना भेंट देंगे।