गोंदिया: छ.ग. से कार की डिग्गी में छुपाकर लाया जा रहा था 20 किलों गाँजा, पुलिस ने पहरा लगाकर पकड़ा..

1,340 Views

चार आरोपी सहित 8 लाख का माल जब्त, रामनगर थाना, एलसीबी व डीबी ब्रांच की कार्रवाई

क्राइम रिपोर्टर। 02 जुलाई
गोंदिया। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से चोरी छिपे गोंदिया आ रही गांजे की खेप को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ये कार्रवाई 30 जून को रामनगर थाना क्षेत्र के टेमनी से कटंगी रोड पर की।
लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मी रियाज शेख को गोपनीय खबर मिली थी कि छत्तीसगढ़ राज्य से कुछ लोग डस्टर कार में गांजे की खेप ला रहे है। पुलिस को कार का हुलिया मिलने से पुलिस ने गोंदिया शहर के समीप टेमनी-कटंगीकला मार्ग पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान रामनगर थाना पीआई संदीप केंजले, डीबी पथक व लोकल क्राइम ब्रांच की टीम तैनात रही।
शाम 4.30 बजे के दौरान एक रॉयल एनफील्ड बुलेट एवं उसके पीछे ब्राउन कलर की डस्टर कार क्र. एमएच 13 बीएन 9066 आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रोका। कार में तीन लोग सवार थे। कार की जाँच करने पर पीछे की डिग्गी में दो प्लास्टिक के बोरे भरे मिले। खोलने पर उसमें हरा-काले रंग का गाँजा भरा हुआ था, जिसमें से गंध आ रही थी।
पुलिस टीम ने करीब 20 किलो 500 ग्राम गाँजा होने की जानकारी देकर इसकी किंमत 2 लाख रुपये बताई। फिर्यादि पुलिस कर्मी राजेश सुखराज भूरे उम्र 48 रामनगर थाना की शिकायत पर आरोपी मोहित उर्फ शुभम दीपक साखरे 26 निवासी जब्बारटोला/गोंदिया, मनोज व्यंकट लिल्हारे 36 निवासी लोहारा/लहीटोला, दीपक मोहन साखरे 49 निवासी जब्बरटोला, सनतलाल माखनलाल लिल्हारे 36 निवासी पिंडकेपार पोस्ट अत्री/हेटी तहसील खैरलांजी जिला बालाघाट को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 20 किलो 500 ग्राम गाँजा के साथ ही डस्टर कार व रॉयल एनफील्ड बुलेट ऐसा कुल 8 लाख का मुद्देमाल जब्त कर धारा 8(क), 20 मादक पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत अपराध दर्ज किया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एसडीपीओ ताजने के मार्गदर्शन में रामनगर थाना पीआई संदीप केंजले, एलसीबी पीआई बबन आव्हाड, एपीआई राजू वस्तावड़े, पुलिस कर्मी राजेश भूरे, रऊफ पठान, जावेद पठान, कपिल नागपुरे, चालक अभय चव्हाण, एलसीबी के रियाज शेख, सोमेंद्र तुरकर, सायबर सेल के दीक्षित दमाहे आदि द्वारा संयुक्त रूप में की गई।

Related posts