932 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। पिछले दिनों दवनिवाड़ा थाना क्षेत्र के महालगाव-मुरदाडा परिसर में रेती के एक टिप्पर से हुई किसान मजदूरों की दर्दनाक मौत के बाद पुलिस विभाग ने कड़े कदम उठाएं है। आम जनता, विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से परसवाड़ा-गोंदिया सड़क मार्ग पर नाकाबंदी पॉइंट बनाये गए है।
पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, 15 जून को घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हुई है। इस स्थिति से निपटने शांति और सुव्यवस्था कायम करने इस मार्ग पर तेजगति से दौड़ने वाले रेती वाहन, टिप्पर, ट्रैक्टर, भारी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि, इसके लिए यातायात पुलिस विभाग की टीम की देखरेख में दो पथक तैयार किये गए है। सोनपुरी फाटा व गोंडमोहाडी फाटे पर तेजगति से दौड़ने वाले इन वाहनों पर कार्रवाई हेतु नाकाबंदी पॉइंट बनाएं गए है।
इस नाकाबंदी का असर किसी भी आमजनता, स्कूली छात्रों एवं ग्रामीणों को नहीं होंगा। आमनागरिक, राहगीर निर्भीकता एवं सुचारू रूप से यातायात करें यही हमारा उद्देश्य है।