गोंदिया: इनोवा को रास्ते में रोककर, 5 लाख की रकम लुटी, चिचगड़ थाना क्षेत्र की घटना..

799 Views
क्राइम न्यूज। 30 जून
गोंदिया। शराब के ठेके से बिक्री की रकम लेकर वापस लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात लुटेरों ने जबरन रोककर इनोवा कार में रखें  5 लाख की नकद रकम के बैग को लेकर फरार हो गए।
 ये घटना 28 जून की शाम 7 बजे के दौरान वडेकसा-गनुटोला सड़क मार्ग पर तालाब के समीप घटी। फिर्यादि देवराज नरसिया गुन्नेवार उम्र 51 वर्ष निवासी देवरी, जिला गोंदिया की ककोडी में देशी शराब दुकान है। घटना वाले दिन वो शराब की रकम 5 लाख 10 हजार रुपये लेकर वो अपनी इनोवा कार से देवरी वापस लौट रहा था, तभी रास्ते पर एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार ने बीच मे आकर रास्ता रोका, एवं अज्ञात व्यक्ति ने फिर्यादि से धक्कामुक्की कर जबरन कार में रखें नकद रकम के बैग को उठाकर फरार हो गए।
इस मामले पर चिचगड़ पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील कर रहे है।

Related posts