अस्पताल में मरीज को पड़ा तीव्र दिल का दौरा, डॉ. गायधने ने तत्काल CPR और DC शॉक देकर बचायी जान..

1,656 Views प्रतिनिधि। 04 जून गोंदिया। शहर के फुलचुर स्थित होपहार्ट हॉस्पिटल में शारीरिक जांच के लिए आये एक मरीज को अचानक तीव्र दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वह बेहोशी अवस्था में चला गया। इस बात की खबर जैसी ही हॉस्पिटल के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेश गायधने को लगी, उन्होंने तत्काल उस मरीज को CPR देकर व DC शॉक देकर उसे नई जिंदगी देने का कार्य कर इंसानियत का धर्म निभाया। होपहार्ट हॉस्पिटल के हॄदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेश गायधने ने बताया कि, मरीज को तेजगति का दिल का…

Read More