गोंदिया: आपदा प्रबंधन दस्ते की पांगड़ी जलाशय में बाढ़ की स्थिति से निपटने पूर्व तैयारी..

636 Views
        गोंदिया, 5 जुलाई: जिले में बारिश का दमदार आगमन हुआ है. निंरतर बारिश के चलते, जिले में जलाशयों, नदियों और नालों के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है और मानसून अवधि के दौरान किसी भी समय बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोंदिया बाढ़ की स्थिति में उससे निपटने खोज और बचाव कार्य करने के लिए तालुका स्तर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 03 जुलाई, 2022 को जिला खोज एवं बचाव दल ने गोंदिया के पांगड़ी जलाशय में बाढ़ प्रशिक्षण का अभ्यास किया।
जिला प्रशासन के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोंदिया के माध्यम से नियमित रूप से मार्कड्रिल प्रशिक्षण और अभ्यास आयोजित कर रहा है ताकि बाढ़ की स्थिति में जीवन के नुकसान और वित्तीय नुकसान के प्रभाव को कम किया जा सके।
पांगड़ी जलाशय में अभ्यास के दौरान खोज एवं बचाव दल के सदस्य नरेश उइके, राजकुमार खोटेले, जसवंत रहांगडाले, रवींद्र भंडारकर, संदीप कराडे, दीनू दीप, राजाराम गायकवाड़, महेंद्र ताजने, दुर्गप्रसाद गंगापारी, मनोज केवट, (चालक) मंगेश डोये आदि मौजूद थे.

Related posts