गोंदिया: पंस सभापति रहांगडाले के हस्ते मराठवाड़ा योजनांतर्गत 14 लाभार्थियों को धनादेश वितरित

1,094 Views
प्रतिनिधि। 18 जून
गोंदिया। पशु सवंर्धन विभाग, पंचायत समिति गोंदिया अंतर्गत 17 जून को मराठवाड़ा पैकेज योजना के तहत दुधाल गट व बकरी गट के लिए कुल 14 लाभार्थियों को धनादेश वितरित किये गए।
इन मराठवाड़ा योजनांतर्गत धनादेश (चेक) का वितरण पंचायत समिति गोंदिया में सभापति मुनेश रहांगडाले की अध्यक्षता में उनके हस्ते वितरित किये गए।
इस दौरान पंस गोंदिया के बीडीओ राजकुमार पुराम, जिप सदस्य पप्पू कटरे, सेवा सहकारी अध्यक्ष नीलेश्वर कोरे, पशुधन विकास अधिकारी(विस्तार) डॉ जे. आय. करवाड़े,  पशुधन पर्यवेक्षक टीएच रहांगडाले आदि सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts