गोंदिया: सुकन्या विद्यालय काटी में, 10वीं का परीक्षाफल 100 प्रतिशत, 85 विद्यार्थी प्रावीण्य श्रेणी में व 33 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में..

264 Views

 

प्रतिनिधि। 18 जून
गोंदिया: स. ना. ना. बहुउद्येशीय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित सुकन्या संकल्प निकेतन माध्यमिक विद्यालय काटी का कक्षा 10 वी का परीक्षा परीणाम उल्लेखनीय रहा। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से विगत मार्च माह में ली गई कक्षा 10 वी की शालांत परीक्षा में सुकन्या संकल्प निकेतन विदयालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट घोषित हुआ है।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का कारण समय-समय पर ली जानेवाली जाँच परीक्षा, अतिरिक्त तासिकाएँ, छात्रो की विभिन्न समस्याओं को शिक्षकों द्वारा समय-समय पर सुलझाना व कक्षा में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिती बनाए रखने हेतु प्रयत्नशील रहना है। इस कार्य में विद्यालय के संचालक मुख्याध्यापक व शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।


विद्यालय के कुल 124 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलीत हुए व 124 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमे 85 विदयार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर प्राविण्य सूची में व 33 विद्यार्थी 50 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कु. जानवी राजेश धार्मिक ने 96.00 प्रतिशत(गणित 99, विज्ञान 99) अंक प्राप्त कर विद्यालय व काटी केन्द्र में प्रथम व कु इंशिता लुपेन्द्र वहिले 93.60 % (गणित 96 विज्ञान 98) अंक लेकर द्वितीय, कु. स्वाती विनोद उईके 91.80% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया व गौरव ग्यानेश्वर गौतम ने 91.20 % अंक लेकर चौथा व स्वेता संतोष चौव्हान मोनाली महेन्द्र पारधी व मल्लीका राकेश गजभिए ने 90.80 % प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से विद्यालय में पाचवा स्थान प्राप्त किया किर्ती चैतराम दंदरे ने 90.60 व लव सोमाजी टेंभरे ने 90.40 व अमिषा संतोष नागफासे 90.00 प्रतिशत (गणित 99 अंक)अंक प्राप्त किए. इस प्रकार विद्यालय के 10 विदयार्थीयों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया.
इस अवसर पर संस्थापक श्री.गजेन्द्रजी फुंडे, प्राचार्य श्री. दिनेश एस. बहेकार व ए.एम. सेलूकर, बी. सी. बोपचे, एम. पी. रहांगडाले, एम.एन. असाटी सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा सफलतम छात्रों का विद्यालय में सत्कार किया गया, छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया।

Related posts