सांसद प्रफुल पटेल के हस्ते गोंदिया शहर का बहुप्रतीक्षित, “बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा” जनता को समर्पित..

1,361 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। आज 12 जून को गोंदिया शहर में अग्रसेन भवन के पास बनें बहुप्रतीक्षित, बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा का लोकार्पण नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री प्रफुल पटेल के हस्ते संपन्न हुआ। इस बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा का निर्माण महाराष्ट्र शासन द्वारा नगर विकास विभाग के वैशिष्टपूर्ण योजना के अंतर्गत 6.88 करोड़ रूपये की लागत से हुआ है।

जनसामान्य लोगों को यातायात की समस्या से एवम गोंदिया शहर के बढ़ते व्याप व बढ़ती वाहनों की संख्या, लोकसंख्या से पार्किंग की समस्या बडी थी, शहर की यातायात को सुव्यवस्थित करने पार्किंग व्यवस्था करना जरूरी हो गई थी। आज सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के हस्ते बहुमंजिला पार्किंग प्लाजा का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया।

इस लोकार्पण समारोह में प्रमुखता से सर्वश्री पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, गोंदिया के विधायक श्री विनोद अग्रवाल, अशोक इंगले, प्रशासक तथा मुख्याधिकारी करण चव्हाण, राजू कूथे, अशोक सहारे, मनोहर वाल्दे, सतीश देशमुख, सुनील भालेराव, विनित सहारे, सचिन शेंडे, हेमंत पंधरे, विजय रगड़े, गौशिया शेख, सविता मुदलियार, कुंदा पचबुद्धे, मालती कापसे, नानू मुदलियार, वेणेश्वर पंचबुद्धे, राजेश कापसे, कुंदा दोनोडे, आशा पाटिल, राजू एन जैन, दिनेश अग्रवाल, लवली व्होरा, खालिद पठान, नागों बसोड़, नागरतन बसोड़, गुडडू बिसेन, संजीव राय, सौरभ रोकड़े, बसंत गणवीर, एकनाथ वाहिले, शैलेश वासनिक, सुनील पटेल, जुनेद शेख, लखन बहेलिया, जिम्मी गुप्ता, विष्णु शर्मा, मयूर दरबार, जयंत कच्छवाह, हर्षवर्धन मेश्राम, शरभ मिश्रा, राज शुक्ला, राहुल वाल्दे, सहित बहुसंख्यक रूप में नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related posts