सांसद प्रफुल पटेल के आगमन पर “गोंदिया में जीत का जश्न”, रैली, जुलूस ढोल-नगाड़े आतिशबाजी से भव्य स्वागत..

916 Views

 

लोकप्रियता की झलक: स्वागत, वंदन, अभिनंदन और बधाई देने वालों का लगा रहा हुजूम…

गोंदिया। 11 जून
पिछले 35 वर्षों से देश की संसद में सदस्य के रूप प्रतिनिधित्व कर रहें गोंदिया-भंडारा जिले के लोकप्रिय जननेता प्रफुल्ल पटेल पुनः राज्यसभा सदस्य के रुप में निर्वाचीत हुए। वे चौथी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचीत हुए है।

नवनिर्वाचित सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल का आज शाम को गोंदिया प्रथम आगमन हुआ। सांसद पटेल का नागपुर आगमन होते ही एयरपोर्ट से ही बधाई देने वालों की लाइन दिखाई दी। भंडारा में, तुमसर, मोहाडी, तिरोडा में समर्थकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सांसद पटेल को बधाई देने वालें कतारबद्ध नजर आए।

बधाइयां स्वीकार कर गोंदिया पहुँचते तक सांसद पटेल को शाम हो गई। यहां अपने लाडले नेता के इंतेजार में बैठें कार्यकर्ताओं ने कुड़वा ग्राम से बाइक रैली, विजयी जुलूस एवं ढोल-तासे बजाकर और चौराहो-चौराहों पर आतिशबाजी कर, मिठाइयां बांटकर नवनिर्वाचित सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल का भव्य स्वागत किया और जीत का जश्न मनाया।

राज्यसभा चुनाव में चौथी बार जीत दर्ज कर देश की संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल के स्वागत के लिए एनएमडी कॉलेज के ऑडोटोरियम हॉल में स्वागत समारोह रखा गया, जहां सांसद प्रफुल पटेल को बधाई देने वालों का हुजूम लगा रहा।

Related posts