मेरा 35 वर्षो का नाता है गोंदिया-भंडारा जिले से, मेरे कांधों में इसकी जिम्मेदारी- सांसद प्रफुल पटेल

927 Views

 

राज्यसभा में पुनः निर्वाचीत होने पर प्रथम नगर आगमन पर सम्बोधित किया प्रफुल्ल पटेल ने

प्रतिनिधि। 11 जून
गोंदिया। राज्यसभा चुनाव में पुनः चौथी बार निर्वाचीत हुए सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रथम गोंदिया नगर आगमन पर भव्य ढोल-तासे, आतिशबाजी और विजयी जुलूस के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान एनएमडी कॉलेज सभागृह में आयोजित सत्कार समारोह में नवनिर्वाचित सांसद प्रफुल्ल पटेल ने जनता को संबोधित किया। सांसद श्री पटेल ने कहा, मैं पिछले 35 साल से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं ये मेरा सौभाग्य है। ये सफर लंबा और रोमांचक रहा। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कई खट्टी-मिठी यादें, खुशी के पल और दुख के अवसर भी देखें है। सार्वजनीक और राजनीतिक जीवन के दौर का एक अनुभव कर रहा हूँ।

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मेरे मन में एक बात सदैव रहती हैं, जिसे मैं मंत्रोच्चार की तरह जपते रहता हूँ। मैं सांसद रहू या नहीं, मंत्री रहु या नहीं। भले ही कोई भी मंत्री, सांसद बन जाएं, पर गोंदिया-भंडारा जिले की जिम्मेदारी मेरे कांधों पर है। हर इंसान को आराम करना अच्छा लगता है। पर हम काम नहीं करेंगे तो कौन करेगा। दूसरे के भरोसे छोड़ देंगे तो क्या होगा इसकी सोच बनी रहती है।

आज मैं जहां भी हूँ, मेरी पुण्याई है कि मैं मनोहरभाई पटेल के यहां पैदा हुआ। मनोहरभाई ने दोनों जिलों के लिए जीवन समर्पित किया। शिक्षा का स्तर ऊंचा किया। वो चाहते थे कि हमारा पिछड़ा क्षेत्र हर स्तर पर ऊंचा हो। मेरा जीवनभर दायित्व होगा कि मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए, नई पीढ़ी के भविष्य के लिए एवं मनोहरभाई पटेल के स्वप्नों को साकार करने कर्म करता रहूँ।

सांसद श्री पटेल ने कहा, ये 35 वर्षों का नाता है जो बरसो की पूंजी है। दिल जुड़े है, रिश्ते बनें हुए है। हमसब एक परिवार है। आने वाले 6 साल हेतु फिर प्रतिनिधित्व मिला है। इन सालो में हम और बेहतर कार्य करेंगे। अंत में उन्होंने सभी की बधाई स्वीकार कर सभी आभार व्यक्त किया।

इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे, विधायक राजुभाऊ कारेमोरे, पूर्व विधायक भेरसिंह नागपुरे, पूर्व विधायक अनिल बावनकर, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगले, शिवसेना जिला सहसम्पर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे, शिवसेना जिलाध्यक्ष पंकज यादव, दामोदर अग्रवाल, गंगाधर परशुरामकर, सुनील फुंडे, जीप उपाध्यक्ष श्री गणवीर आदि सहित अनेक नेतागण, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सत्कार समारोह में करीब 200 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्थाओं के माध्यम से सांसद प्रफुल्ल पटेल का सत्कार कर बधाई दी गई।

Related posts