गोंदिया: लावण्या एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित, फ़ुंडे साइंस कॉलेज के मेधावी छात्र सम्मानित..

399 Views

 

प्रतिनिधि

गोंदिया। लावण्या एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित, फ़ुंडे सायंस कालेज HSC परिक्षा 2022 का रिज़ल्ट शत प्रतिशत (१००%) रहा। ९०% अंक प्राप्त कर वंशिका अमित अग्रवाल प्रथम, ८९% अंको के साथ लावण्या गजेंद्र फ़ुंडे द्वितीय, ८७% अंक प्राप्त कर अलिशा बघेले इन्होंने कालेज मे तृतीय स्थान हासिल किया.

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट सफलता के लिए कालेज के संस्थापक श्री गजेंद्र फ़ुंडे सर ने विद्यार्थियों को सम्मानचिन्ह और पौधा देकर उज्ज्वल भविष्य के लिये मार्गदर्शन कर शुभकामनाएँ प्रदान की।

विशेष है कि फुंडे सायंस कालेज से कुल 119 विद्यार्थी परीक्षा मे प्रविष्टि हुए एवं सभी 119 विधार्थीयो ने परीक्षा मे सफलता अर्जित करते हुए कालेज का नाम गौरवान्वित किया, इसमे 51 विधार्थी विशेष प्रावीण्य श्रेणी तथा १०५ विद्यार्थी विशेष प्रावीण्य व प्रथम श्रेणित उत्तीर्ण हुए है.

उपरोक्त सफलता पर कालेज के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भविष्य में आनेवाली चुनौतीयो का सामना करते हुए अपने लक्ष को प्राप्त करने के लिए दृढ़संकल्प होने के लिए प्रेरित किया.

मेधावी छात्रों के सम्मान कार्यक्रम मे लावण्या एजू. सोसायटी के संचालक श्री नितिन फ़ुंडे, सौ. मंजूषा फ़ुंडे, प्राचार्या शुभांगिनी भंडारकर,कालेज सुपरवायजर श्री प्रकाश पाथोडे,प्रा. रितेश गजभिए, प्रा.कांचन शर्मा, प्रा. पंकज ठाकरे,प्रा.अजय वाढई, प्रा. मनीष बिल्लोरे, प्रा. रविंद्र मस्करे, विनोद मत्ते उपस्थित थे। सभी ने प्रावीण्यता प्राप्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाए प्रदान की.

Related posts