मैं रोड बनाऊ और वहां जमीन का व्यापार हो ऐसा नहीं चलेगा, स्मार्ट सिटी पर ध्यान दें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

1,553 Views
प्रतिनिधि। 29 मई
गोंदिया। जिला क्रीड़ा संकुल में 339 करोड़ रुपयों के लागत के 3 कार्यो के शुभारंभ हेतु गोंदिया आये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गोंदिया को अनेक कार्यो की सौगात देकर प्रफुल्लित कर दिया।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बातों-बातों में व्यंग्यात्मक लहजे में एक गहरी बात कही। श्री गडकरी ने कहा तिरोडा राष्ट्रीय राजमार्ग से गोंदिया होते हुए बालाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने कुड़वा, कटंगी होते हुए रिंग रोड का प्रस्ताव रखा गया है। मैं इस मंच से इस रिंग रोड की घोषणा करता हूँ, पर मैं एकबात कहना चाहूंगा कि इस सड़क के किनारे सभी मिलकर गोंदिया स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य करें। नहीं तो मैं सड़क बना दूंगा और इस क्षेत्र में जमीन का व्यापार कर मुनाफा कमाना शुरू हो जायेगा। ऐसा नहीं होना चाहिये। हम चाहते है कि गोंदिया आधुनिक विकसित शहर बने।
सांसद प्रफुल्ल पटेल एवं सांसद सुनील मेंढे की पहल पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने गोंदिया एमआईडीसी क्षेत्र में करीब 200 एकड़ जमीन पर ड्राई पोर्ट स्थापित करने की मांग की। इस प्रस्ताव पर श्री गडकरी ने कहा कि, वो राज्यसरकार से जमीन की मंजूरी का रास्ता साफ करें, हमारे पास भरपुर पैसा है हम इस कार्य की शुरुवात करेंगें।
श्री गडकरी ने आज 29 मई को क्रीड़ा संकुल परिसर में आयोजित आधारशिला समारोह में मरारटोली रेलवे उडानपुल, हड्डिटोली रेलवे उडानपुल एवं आमगांव-गोंदिया सीमेंटीकरण रास्ता निर्माण व रेलवे उडानपुल कार्यो का डिजीटल तकनीकी से शुभारंभ किया।
भूमिपूजन समारोह में सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल, सांसद सुनील मेंढे, सांसद अशोक नेते, विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक राजकुमार बड़ोले, संजय पुराम, खोमेश रहांगडाले, केशव मानकर, हेमंत पटले, भेरसिंग नागपुरे, राजेन्द्र जैन, रमेशभाऊ कुथे, गोपालदास अग्रवाल, जेडपी अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व नप अध्यक्ष अशोक इंगले आदि नेतागण सहित बड़ी संख्या में जिले के नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts