केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल गोंदिया जिले में, राष्ट्रीय महामार्ग के कार्यो का करेंगे शिलान्यास..

571 Views
प्रतिनिधि। 28 मई
गोंदिया : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रविवार 29 मई को राष्ट्रीय राजमार्गों के शिलान्यास समारोह का उद्घाटन करने गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे हैं। कल 29 मई को प्रात: 11 बजे जिला क्रीड़ा संकुल परिसर में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया है।
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी यहां गोंदिया-तिरोडा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.756 के 28 किमी  रास्ते (लागत 239.24 करोड़) एवं 288.13 करोड़ रुपये की लागत से आमगांव-गोंदिया 543 राजमार्ग के 20 किमी रास्ते के कार्य का शिलान्यास करेंगे।
समारोह में मुख्य रूप से सांसद सुनील मेंढे, खा. अशोक नेते, विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक विजय रहांगडाले, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले आदि मौजूद रहेंगे। इस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष केशवभाऊ मानकर ने बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Related posts