गोंदिया: गटार योजना है या नगर परिषद की “डकार” योजना-मुकेश शिवहरे

1,095 Views

 

मुख्यमंत्री व नगर प्रशासन मंत्री से करेंगे जानलेवा व घटिया तरीके से चल रहे कार्य की शिकायत..

गोंदिया। 28 मई
पिछले कुछ माह से जारी करोड़ो रूपये की महत्वाकांक्षी भूमिगत गटार योजना का कार्य शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस कार्य को करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़कों का सत्यानाश कर दिया वही अब इन लापरवाही से किये गए कार्यो से जनता की जान पर बन आयी है।

इस गटर योजना के घटिया कार्यो को लेकर अनेक नागरिकों ने शिवसेना नेता एवं शिवसेना जिला सहसंपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे से शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि ठेका कंपनी द्वारा घटिया दर्जे से कार्य की शुरुआत की गई है। अनेक जगहों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया वही कई जगहों पर उसकी क्युरिंग नही की गई। बेरीकेट तक नही लगये जाते, जिससे नागरिकों की जान पर बन आयी है।

शिकायत में बताया गया कि सड़कों को खोदकर निकृष्ट दर्जे पर कार्य किया जा रहा है। पाइप लाइन को ऐसा लगाया जा रहा है जिससे देखकर प्रतीत होता है कि ये गटार योजना सफल न होकर विफल ही रहेगी।

शिवसेना नेता मुकेश शिवहरे ने इस मामले का संज्ञान लेकर कुछ कामों का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ शिवसेना जिला समन्वयक सुनिल लांजेवार, गोलू डोहरे, पूर्व शहर प्रमुख गुड्ड उके, राजू नागरिकर, राजेश जोशी, रिन्कू गेडाम एवं सीमन चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने देखा कि गटार योजना का कार्य रामभरोसे चल रहा है। खुदाई के बाद कार्य को कई दिनों तक छोड़ दिया जाता है, एवं रिपेरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। श्री शिवहरे ने कहा ये गटार योजना नागरिकों की सुविधा के लिए नहीं नगर परिषद के लिए डकार योजना बन गई है।

घटिया दर्जे के कार्य, लापरवाही आदि के मामले पर शिवसेना नेता मुकेश शिवहरे मंगलवार 31 मई को मुंबई मंत्रालय पहुँचकर गोंदिया की गटार योजना की शिकायत मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे एवं नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से करेंगे।

Related posts