568 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कल 12 अक्टूबर को करीब 1500 महिला पुरुषों ने उमेद की योजना पर सरकार द्वारा उठाये जा रहे फैसले के खिलाफ आवाज उठाकर 10-15 महिला-पुरुषों के नेतृत्व में तथा गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल की मौजूदगी में फुलचुर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के समीप से मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय तक आंदोलन किया था। इस मामले पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने विधायक विनोद अग्रवाल समेत सभी मोर्चा निकालने वाले आंदोलनकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है।
सरकार तर्फे फिर्यादि पुलिस निरीक्षक रंगनाथ त्र्यंबक धारबले उम्र 40 वर्ष की शिकायत पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने बिना अनुमति के मोर्चा निकालने, कोविड 19 संक्रमन के दौर में भीड़ इकट्ठा कर जमाव करने, तथा जिलाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक नियम लागू होने पर उसकी अवहेलना करने पर धारा 188, 269 भादवि सह कलम साथीरोग प्रतिबंधात्मक कानून 1897 के कलम 3, महाराष्ट्र कोविड उपाय योजना कलम 11 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सोनवाने कर रहे है।