5,015 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज मंगलवार 13 अक्टूबर से अपने निर्धारित समय पर गाड़ी क्रमांक 1040 गोंदिया से कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस रवाना होने जा रही है। गोंदिया से नागपुर तक का सफर करने वाले अनेको यात्री है, जिनमें अधिकांश यात्री अनेकों रोजमर्रा के कार्यो हेतु प्रतिदिन यात्रा करते रहे है। परंतु कोरोना के चलते पिछले साढ़े छह माह से जीवनदायी कहलाने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस बंद पड़ी थी। जिसके चलते सरकारी कर्मचारियों के अलावा व्यापार करने वाले, निजी जॉब करने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब फिर इसकी शुरुवात आज 13 अक्टूबर से होने जाने पर जिंदगी भी पटरी पर लौट आए रही है।
कई यात्रियों में टिकट दरों को लेकर मन में भ्रांतियां बनी हुई है। खासकर नागपुर तक यात्रा को लेकर। इस यात्रा को सुखद बनाने हेतु हकीक़त टाइम्स ने नागपुर तक यात्रा हेतु गोंदिया के रेल अधिकारियों से बातचीत कर टिकट दरों को जाना, जिसे अब हम यात्री सुविधा हेतु साझा कर रहें है।
गोंदिया से नागपुर तक महाराष्ट्र एक्सप्रेस से अगर यात्री सफर करना चाहते है तो उनके लिए आरक्षित टिकटों का अलग अलग विकल्प है। इनमें सेकंड एसी का किराया 645 रुपये है। थर्ड एसी का किराया 460 रुपये, द्वितीय श्रेणी स्लीपर (SL) का किराया 135 तथा द्वितीय श्रेणी स्लीपर सीटिंग (2S) का किराया 70 रुपये है।
ये सभी आरक्षित टिकट ऑनलाइन बुकिंग पर ही प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा रेलवे ने एडवांस आरक्षित टिकट बुकिंग हेतु प्लेटफार्म के टिकट काउंटर पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक व्यवस्था कर रखी है, जहा से ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक की जा सकती है।