गोंदिया: विश्व सिंधी सेवा संगम सामाजिक संस्था द्वारा किया गया 82 यूनिट ब्लड डोनेट..

389 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। 
शहर में

अग्रणी सामाजिक संस्था, विश्व सिंधी सेवा संगम संस्था द्वारा महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर इस सेवाभावी कार्य में आगे आकर आज 82 यूनिट रक्तदान कर रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया। इस कार्य की शहर भर में सरहानीय प्रशंशा की जा रही है।

गौर हो कि, कुछ दिन पूर्व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी दिपक कुमार मीणा ने एक बैठक की थी। बैठक में कोविड संकट के दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी पर भी चर्चा हुई थी।

इस बैठक के दौरान गोंदिया की सामाजिक संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम की टीम द्वारा रक्तदान किये जाने का निर्णय लिया गया था। ताकि जिले में रक्त की कमी को दूर किया जा सकें। जिलाधिकारी श्री मीणा ने इस निर्णय को सराहा था। इसी संकल्प के तहत आज संस्था ने श्री सिंधी मनिहारी धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर मैं 82 रक्तदाता महिला व पुरूषों ने आगे आकर रक्तदान किया। यह आयोजन पूर्ण रूप से सोशल डिस्टनसिंग से हुआ।

शिविर में सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष साजनदास वाधवानी, नगरसेवक दिलीप गोपलानी, बाबा अमरदास उदासी, भाईसाहब हासानंद मुक्ता, सुनील पृथ्यानी, सोनू नागदेव, धनराज आहूजा ,हरीश खत्री, किशोर नागदेव विश्व सिंधी सेवा महिला वींग कीतानिया भागवानी, नीलम कोडवानी ,रेखा डोडानी, संस्था अध्यक्ष भगतराम ठकरानी सुनील चावला ,दीपक कुकरेजा ,अविनाश जयसिंघानी ,प्रकाश कोडवानी ,मोनू शिवदासानी ,श्याम वाधवानी, नारायण गुरनानी, विकी खटवानी, अवि मनुजा, साहिल दुधानी ,राम आहूजा ,सुनील मोटवानी ,लखन नागदेव, मनीष वाधवानी ,किशन नागवानी, रिया गाजीपुरे ,आशीष ठकरानी ,विकी मनुजा ,अजय गोपलानी ,नरेश लालवानी ,नितिन रायकवार, नितिन पन्द्रे ,चेतन चौहान ,दिनेश कुकरेजा ,नरेश ककवानी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद चाँदवानी (गुड्डू) ने लोकमान्य ब्लड बैंक के इंचार्ज को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। आभार सचिव धरम खटवानी ने माना।

Related posts