3,493 Views
रिपोर्टर। 31 जनवरी
गोंदिया। 28 जनवरी को महाराजा ढाबा के पास हुए अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमले में समाजसेवक धनेन्द्र भुरले को चेहरे पर गोली लगी थी, एवं वे घायल हुए थे। इस मामले पर पुलिस ने अबतक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
पकड़े गए आरोपियों में उदय देवीदास गोपलानी (39), निवासी सिविल लाइन गोंदिया, गणेश पंडितराव जाधव (45), निवासी मामा चौक गोंदिया, नरेश नारायण तरोने (35), निवासी आरटीओ ऑफिस के पीछे गोंदिया, शिवशंकर भैयालाल तरोने (33), निवासी इर्रि तहसील गोंदिया, नीरज गुरलदास वाधवानी(45), निवासी माताटोली गोंदिया का समावेश है।
इस गोलीकांड मामले पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा मिले अज्ञात आरोपियों की पकड़ के आदेश के बाद स्थानिक अपराध शाखा, शहर पुलिस व रामनगर पुलिस ने अलग अलग टीम के माध्यम से खोजी अभियान चलाया था, जिसमें पूर्व में उदय देवीदास गोपलानी एवं गणेश जाधव को हिरासत में लिया था। इनसे हुई पूछताछ में जमीन बिक्री के व्यवसाय में मदद करने वाले नीरज वाधवानी को हिरासत में लिया एवं इससे हुई पूछताछ में उसने नरेश तरोने व शिवशंकर तरोने का नाम लिया था।
नरेश और शिवशंकर को हिरासत में लेने पर कबूल किया कि उन्होंने वारदात के दिन टेमनी से कंटगी मार्ग से लौट रहे फिर्यादि धनेन्द्र भुरले पर बाइक पर सवार होकर भुरले को जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलाई थी, जिसमें वे घायल हुए।
सभी आरोपियों पर धारा 307, 120 (ब), भादवि, सहकलम 3, 25, 27, भारतीय हथियार कानून अधिनियम 1951 की धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कस्टडी में पूछताछ जारी है।