412 Views
31 जनवरी से आमगांव-सालेकसा की पेयजल आपूर्ति बंद करने की चेतावनी…
प्रतिनिधि। 30 जनवरी
गोंदिया। जिले के आमगांव व सालेकसा तहसील के 48 गावों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना की देखभाल करनेवाली लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज ने जिला परिषद पर 70 लाख रुपयों ले बकाया की अदायगी को लेकर कड़े तेवर अपना लिए है। कंपनी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व कार्यकारी अभियंता ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को पत्र लिखकर राशि देने की मांग की है।
कंपनी ने ये भी कहा कि अगर देखभाल व दुरुस्ती की राशि अदा नही की जाती है तो वे 31 जनवरी से जलापूर्ति का कार्य बंद कर देंगे। इस चेतावनी के चलते अब 48 गावों पर जल का संकट फिर मंडराने लगा है।
कंपनी के परियोजना प्रबंधक प्रशांत घनस्कर ने बताया कि उनकी कंपनी 15 जून 2018 से प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की देखभाल व मरम्मत का कार्य कर रही है। जिसका 1 वर्ष का एग्रीमेंट 15 जून 2019 को समाप्त हो गया। लेकिन जिप ने इसके बाद नई निविदा आमंत्रित कर नया कॉन्ट्रैक्ट देने के नियम का पालन नही किया । कंपनी ने नागरिको को परेशानी से निजात दिलाने अपना कार्य शुरू रखा। भुगतान न होने व नई निविदा आमंत्रित न करने से मेंटेनेंस खर्च का बड़ा असर पड़ रहा है। ऑपरेटर व इंजीनियर परेशान है। अगर आज इसका समाधान नहीं होता है तो वे कल 31 जनवरी से जलापूर्ति बंद करने हेतु मजबूर है।