गांधीजी के अहिंसावादी सिद्धांतो से ही देश में अमन एवं शांती कायम रहेगी- पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

383 Views

 

गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथी आज राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के प्रमुख उपस्थिति में मनाई गई.

इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने गांधीजी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, आशाताई पाटील, मनोहर वालदे, राजू एन जैन तथा उपस्थित लोगो ने गांधीजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।

पुर्व विधायक श्री जैन ने उपस्तिथो को संबोधित करते हुए कहा की, आज देश को गांधीजी के अहिंसावादी सिद्धांतो का अनुसरण करना होगा. तभी देश मे अमन, शांती एंव सौहार्द कायम रहेगा।

इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, आशाताई पाटील, राजू एन जैन, खालिद पठाण, दीपक कनोजे, झलक बिसेन, कपिल बावनथडे, शंकर सहारे, लखन बहेलिया, गणेश ढोये, वामन गेडाम व अन्य उपस्थित थे.

Related posts