गोंदिया: नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा साढ़े सात लाख रुपयों का 50 किलो गांजा..

1,177 Views

लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, रायपुर से आमगांव, कामठा होते हुए गोंदिया लायी जा रही गांजे की खेप

रिपोर्टर। 31 जनवरी
गोंदिया। जिले में अवैध अपराधों, गैरकानूनी धंदे आदि की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक से मिलें आदेश के बाद पेट्रोलिंग कर रही क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मिली गुप्त खबर के आधार पर टीम ने कामठा ग्राम में मेन बसस्टॉप चौक पर नाकाबंदी कर आमगांव की ओर से आ रही एक सेंट्रो कार को रोककर उसमें रखी गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
एलसीबी पुलिस ने ये कार्रवाई कल रात्रि 8 बजे के करीब की है। वाहन में पड़ताल के दौरान पुलिस को चार प्लास्टिक के बैग मिलें। पंच के समक्ष उसे खोला गया, जिसमे अमली पदार्थ की तेजगंध आ रही थी। बोरियों में 50 किलो 750 ग्राम गांजा भरा हुआ था, इसकी किंमत करीब साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने वाहन क्र एमएच 12 डी/वाय 1121 के चालक वाल्मीक पुंडलिक लांजेवार 24 वर्ष निवासी (गोंडउमरी) तहसील साकोली जिला भंडारा एवं दूसरा आरोपी अनिता शंभु बंसोड़ 45 निवासी गौतमनगर गोंदिया के विरुद्ध रावनवाड़ी थाने में फिर्यादि पुउपनि तेजेन्द्र मेश्राम ने मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, एपीआय राहुल पाटील, पुउपनि तेजेन्द्र मेश्राम, जीवन पाटील, संतोष यादव, मनोज उघडे, सफौ गोपाल कापगते, पोहवा राजेन्द्र मिश्रा, अर्जुन कावड़े, भुवनलाल देशमुख, पोना तुलसीदास लूटे, पोना महेश मेहर ,पोशि विजय मानकर, संतोष केदार, मपुशि सुजाता गेडाम ने की।

Related posts