452 Views
प्रतिनिधि। 19 जनवरी
गोंदिया। अपनी तुच्छ राजनीति पर उतर आए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के पीएम मोदी पर किये गए विवादित बयान पर मोदी विचार मंच आक्रामक हो गया है। मंच के विदर्भ अध्यक्ष रवि ठकरानी ने ऐसे सिरफिरे व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर मेंटल हॉस्पिटल भेजने की मांग की है।
मोदी विचार मंच के विदर्भ अध्यक्ष रवि ठकरानी ने कहा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले अपना दिमागी संतुलन खो चुके है। एक जिम्मेदार पद पर रहकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करना पूरे देश की जनता का अपमान है। ये निंदनीय व अशोभनीय बयान है। ऐसे सिरफिरे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर उनपर एफआईआर दर्ज की जाए अन्यथा मोदी विचार मंच हर जिले में सड़क पर उतरकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा।