युवा आइकॉन पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशिष बारेवार के प्रयासों से, हाईमास्ट की रोशनी जगमगाया गोरेगाव का मुख्य बस स्टॅन्ड चौराहा..

319 Views

 

प्रतिनिधि।

गोरेगाँव। लगभग 14 वर्ष पूर्व गोरेगांव ग्राम पंचायत काल में तत्कालीन गोरेगाव विधानसभा के आमदार हेमंत भाऊ पटले इनके स्थानिक विकास निधी अंतर्गत गोरेगांव शहर के मुख्य बस स्टैंड चौक पर हाइमास्ट लाइट लगाया गया था। परंतु ग्रा. प. द्वारा इसका रख रखाव ठीक से नही होने के वजह से एवं इसमें लगे 400 वॉट के 8 लाइट के वजह से बोहोत अधिक बिजली बिल आता था एव वोल्टेज की समस्या के वजह से लाइट पूर्ण रूप से कभी सुरु ही नही हुई।

2012 -2013 में इसे आधी उचाई पर ला कर लटका दिया गया था। जो कि दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा था। इसी विषय में माजी नगराध्यक्ष तथा गोरेगांव शहर में नावीन्यपूर्ण कामो के जनक, युवा पीढ़ी के आइकॉन इंजी. आशीष बारेवार ने अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया एवं मौजूदा मुख्याधिकारी भारत नंदनवार इन्हें शहर के इस मुख्य चौराहा पर होने वाले सड़क दुर्घटना के बारे में अवगत कराया। साथ ही महिला एवं व्यापारी वर्ग के सुरक्षा हेतु CCTV कॅमेरे लगाने व इस नाकाम हाईमास्ट को फिर से सुरु करने एवं इस हाईमास्ट के सभी 8 लाइट को LED में परिवर्तन की मांग की, जिससे बिजली की बचत होगी। इस कार्य की गंभीरता को देख प्रशाषक, मुख्याधिकारी इन्होंने तत्काल मंजूरी देते हुए इस कार्य को आज सम्पन्न किया जिस से यह मुख्य चौराहा रोशनी से जगमगा उठा है।


शहरवासियो ने इस कार्य के लिए माजी. नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार तथा. मुख्याधिकारी श्री. भारत नंदनवार, प्रशाषक श्री. अजय नष्टे एवं न प के पूरी टीम का धन्यवाद किया।

Related posts