नेताजी को नतीजे की प्रतीक्षा..कुछ देर में खुलेगा किस्मत का पिटारा, किसको मिलेगा जनता का सहारा…

466 Views

आज सुबह 10 बजे से होगी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की मतगणना..

प्रतिनिधि। 19 जनवरी
गोंदिया। अल्प समय ही बचा है ईवीएम में बंद उम्मीदवारों के किस्मत के पिटारे को खुलने में। पिछले कई माह से जनता-जनार्दन को खुश करने में एड़ी चोटी का जोर लगा चुके सभी पक्ष के उम्मीदवार अपने वोटों के गणित को लेकर पूरी रात करवटे बदलते रहें। सुबह से ही तैयारी में जुट कर मंदिर में माथा टेक रहें, और प्रार्थना-पूजा कर रहे कि भगवान बस लाज रख लें।
ईवीएम में बंद जनता के वोटों की ताकत आज अपना फ़ैसला सुनाने जा रही है। अच्छे और सच्चे व्यक्ति को चुनकर लाने का कार्य करने वाली है। किसने भला किया और किसने फरेब किया इसका ऐलान करने जा रही है। पांच साल कौन जनता के आंसू पोछने वाला होगा, कौन हमारा हमदर्द होगा, कौन क्षेत्र का विकास करेगा ये सब नतीजे बताने वाली है।
कोई सबकुछ दांव पर लगाकर बैठा है, तो कोई प्रतिष्ठा को लेकर। कोई किसी को हराने का जुनून पाल बैठा है तो कोई सर्वाधिक मतों से जितने का। आरोप, प्रत्यारोप और सभी हथकंडो में गुजर चुके इस चुनाव में नेताजी को बस इंतजार है भाग्य का पिटारा खुलने का। कौन मारेगा बाजी, किसको मिलेगा बहुमत, किसकी बनेगी सत्ता इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है।हर नेताजी जश्न के गुलाल में सराबोर होने, आतिशबाजी के लिए आतुर है। देखते है जनता किसके भाग्य का आज फैसला करती है। किसके दरवाजे ढोल ताशे और जीत के सेहरे की सहनाई बजती है।

Related posts