955 Views
तिरोडा पुलिस की चुनाव पूर्व बड़ी सफलता, संत रविदास वार्ड में हुई कार्रवाई…
रिपोर्टर। 17 जनवरी
गोंदिया। जिले में कल 18 जनवरी को संपन्न होने जा रहे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने अवैध शराब बिक्री की रोकथाम, उनपर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोंदिया द्वारा सभी थानों को कड़े निर्देश जारी किए गए थे।
इन्ही आदेशों के तहत तिरोडा शहर थाना पुलिस द्वारा मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर छापेमारी कर 3 अलग अलग ठिकानों से ढाई लाख रुपये की शराब जब्त कर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
ये कार्रवाई 17 जनवरी को 12.30 बजे के दौरान की गई। पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त जानकारी मिली थी कि कल चुनाव को लेकर शराब की डिलीवरी हेतु शहर के संत रविदास वार्ड में शराब को बड़ी मात्रा में छुपाकर रखा गया है।
खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में तीनों आरोपीयो के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारकर वहां रखी शराब जब्त की। जब्त शराब में 600 लीटर मोहा शराब किंमत 60 हजार रुपये एवं 2600 किलो सड़वा मोहफूल किंमत 2 लाख 8 हजार का माल जब्त किया व तीन आरोपियों पर 65 (फ)(इ) महाराष्ट्र शराबबंदी कानून अंतर्गत कार्रवाई की गई।