गजेंद्र फुंडे के जन्मदिवस पर कोरोना योद्धाओं का सत्कार… वृक्षारोपण, भोज़नदान व सेवा कार्य कर मनाया अपना जन्मदिन

374 Views

 

गोंदिया। सुबह से ही जन्मदिन की शुभकामनाएँ शुभाशिष उज्ज्वल भविष्य दीर्घायु सफल जीवन की मंगल कामनाओं के लिए मित्र परिजन शुभचिंतक और मार्गदर्शको ने शुभाशिर्वाद प्रदान कीया जिसमें पुर्व विधायक श्री रमेशभाऊ कुथे,सांसद श्री सुनिलजी मेंढे,विधायक डॉक्टर परिणयजी फुके,विधायक श्री विनोदजी अग्रवाल,पुर्व पालक मंत्री श्री राजकुमारजी बडोले,महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष श्री हेमंतभाऊ पटले,नगराध्यक्ष अशोकभाऊ इंगले,नगर परिषद बाँधकाम सभापति श्री राजकुमारजी कुथे,मंगेशजी वानखेड़े,संजयजी कुलकर्नी, दुलिचंदराव बुधेसर,विजयजी बाहेकर,नगर सेवक पुर्व सभापती श्री जितेंद्रज़ी पंचबुधे,डॉक्टर नोव्हिल ब्राह्मणकर,ज़यंतजी शुक्ला,आकाशजी वालदे, हरिशजी मोटघरे,जलज येड़ेसर,दीपमज़ी देशमुख,राकेशजी अग्रवाल,महेशजी आहूजा,नरेशजी लालवानी,विनोदजी चाँदवानी,अशोकजी जयसिंघानी,कपिलजी मेश्राम,प्रशांतज़ि देशमुख,रामभाऊ शेंडे,प्रकाशजी शेंडे,राजेशजी सोनवाने,डॉक्टर ओमप्रकाश असाटी,डॉक्टर विशाल गवली,राकेश हत्तिमारे,प्रशांत कोरे, पुरशोत्तम ठाकरे, कोरेसर मनोज पटनायक,प्रविनजि पटले, डॉक्टर श्री रोकड़ें, ऐड. नोटरी श्री प्रमोदजी फ़ुंडे, दीपक कदम, भावनाताई कदम सहित अनेको शुभचिंतको ने शुभकामनाए दी।

सुकन्या संकल्प निकेतन माध्य.व उच्च माध्य.विद्यालय , महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य व कला कनिष्ठ महाविद्यालय काटी, फ़ुंडे सायंस कोलेज के एवं लावण्या एजुकेशन सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष श्री गजेंद्रजी फुंडे सर (अध्यक्ष भा ज पा ओबीसी मोर्चा) जन्मदिन के शुभअवसर पर स्थानीय प्राथमिक आरोग्य केंद्र,काटी के कर्मचारियों का कोरोना योद्धाओं के रूप में सत्कार किया गया.

सर्वप्रथम विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा फुंडे सर के निवास स्थान पर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी व केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. मा.संचालक महोदय ने सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने का आह्वान किया इस अवसर पर सुश्री मंजूषा फुंडे मैडम द्वारा विद्यालय में E लाइबेरी स्थापित करने हेतु 51000 हजार रु.का चेक विद्यालय के प्राचार्य श्री डी.एस.बहेकार सर को सौपा व विद्यालय द्वारा फुंडे सर व फुंडे मैडम का आभार व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्थानीय *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का कोरोना योद्धाओं के रूप में शाल व मिठाई देकर सत्कार किया गया व कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देनेवाले स्वास्थ्य कर्मियो की सराहना की गई व स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.

 

सत्कारमूर्ति में डॉ.केतन माटे (वैधकीय अधिकारी), डॉ.अदिति गुप्ता(वैधकीय अधिकारी),श्री टी.एस.रहांगडाले (कनिष्ठ सहाय्यक), श्री बी.एम.मस्करे (आरोग्य सहाय्यक), सुश्री उषा कटरे,सुश्री आर.आर.शर्मा, सुश्री व्ही.आय.बैस, सुश्री उज्ज्वला सेलोकर(औषधी सहाय्यक), श्री हितेंद्र ताराम, श्री व्ही.डी.वानखेड़े,श्री एस.जे.चौधरी व आरोग्य सेविका सुनीता शिवणकर का समावेश था.

कार्यक्रम में प्राचार्य श्री.डी.एस.बहेकार सर,प्राचार्या सुश्री वैशाली ब्राम्हणकर, श्री ए.एम.सेलुकर सर,श्री बी.सी.बोपचे सर,श्री एम.पी.रहांगडाले सर,व सुकन्या विद्यालय काटी, तथा महात्मा जोतिबा फुले ज्युनियर कॉलेज, काटी के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्तिथ थे.

सेवाकार्य की शृंखला मे शाम ५:०० बजे से गोंदिया मेडिकल कोलेज के टी एस हॉस्पिटल परिसर में लायंस क्लब द्वारा शुरु किए गये सराहनीय क़ार्य में फ़ुंड़े सायंस कोलेज परिवार द्वारा जरुरतमंद नागरिकों के लिये निशुल्क भोजन व्यवस्था के लिये सहयोग प्रदान कर मरीज़ों के परिजनो और जरूरतमंदो को भोजन वितरित किया गया ईस अवसर पर डायरेक्टर श्री नितिन फ़ुंडे, प्राचार्य बाहेकर, लायन श्री कालूरामजी अग्रवाल, लायन श्री प्रतिकजी कदम, सेलुकरसर, पाथोड़ेसर, ठाकरेसर, बिल्लोरेसर, बुधेसर, मस्करेसर, मत्तेसर उपस्थित थे.

Related posts