673 Views
रिपोर्टर। 17 जनवरी
गोंदिया। जिले के देवरी तहसील अंतर्गत आनेवाले चुंबली गाँव में वहां से बहने वाली चुंबली नदी के नाले पर नाव से रास्ता तय कर रहें एक व्यक्ति की नाव पलटने से मौत हो गई।
ये घटना कल 16 जनवरी को घटित हुई है। घटना में मृत व्यक्ति का नाम चुंबली निवासी मंसाराम मंगू अलोने उम्र 55 वर्ष है। आज 17 जनवरी को स्थानीय तैराकों एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीम द्वारा खोज व बचाव कार्य कर शव को बाहर निकाला गया।
बताया जाता है कि, आजादी के बाद से ही इस क्षेत्र में चुंबली नदी के नाले पर पुल का निर्माण नही होने से स्थानीय लोगों को इस पार से उस पार जाने हेतु नाव का सहारा लेकर ही जाना पड़ता है।